रतलामः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में शामिल गाड़ियों के साथ गुरुवार की रात एक बेहद अजीब वाकया हुआ। रतलाम के एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद जैसे ही काफिला कुछ दूरी पर पहुंचा, एक-एक कर सभी गाड़ियां बंद होने लगीं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भर गया था। इस घटना ने प्रशासन से लेकर तेल कंपनी तक हड़कंप मचा दिया है।
19 इनोवा गाड़ियों में भरा गया था ‘पानी’, सड़क किनारे धकेलनी पड़ी गाड़ियां
गुरुवार रात करीब 10 बजे, मुख्यमंत्री के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर रतलाम शहर की सीमा से बाहर निकल रही थीं। लेकिन थोड़ी ही दूरी पर गाड़ियां एक-एक कर बंद होने लगीं। हालात ऐसे हो गए कि कई गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे लगाना पड़ा।
जांच में खुलासा: डीजल में 50% तक पानी की मिलावट
मौके पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित अधिकारियों ने गाड़ियों के टैंक खुलवाकर जांच की। चौंकाने वाली बात यह रही कि एक वाहन में डाले गए 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी निकला। यही स्थिति अन्य गाड़ियों की भी थी।
एरिया मैनेजर ने दी सफाई, प्रशासन ने नहीं दी ढील
घटना की जानकारी मिलते ही भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि भारी बारिश के चलते डीजल टैंक में पानी रिसने की आशंका हो सकती है। हालांकि, प्रशासन ने इस दलील को मानने से इनकार करते हुए पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में शामिल होने आया था काफिला
मुख्यमंत्री का यह काफिला इंदौर से रतलाम पहुंचा था, जहां शुक्रवार को होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में उन्हें भाग लेना था। कार्यक्रम से ठीक पहले काफिले की गाड़ियों का इस तरह बंद हो जाना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया।
मामले की गंभीरता से जांच जारी
प्रशासन और भारत पेट्रोलियम के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल पंप के टैंक में बारिश का पानी मिल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई। हालांकि, प्रशासन अब इस पूरे मामले की तकनीकी जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगा।
Read Also: Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में ‘सांप घोटाला’ का खुलासा : 38 बार सांप के काटने से मिली 1.52 करोड़ की रकम, जानें पूरी कहानी!