सेंट्रल डेस्क: पेरिस Olympic को पांच माह बीत चुके है। इस बीच जीते हुए खिलाड़ियों को दी गई मेडलों का रंग फीका पड़ने लगा है। करीब दुनियाभर के 100 मेडलों को ओलंपिक संघ रिप्लेस कर रहा है। इसमें मनु भाकर समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के भी मेडल शामिल हैं। पेरिस को अभूतपूर्व तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी सौंपी गई थी।
खिलाड़ियों ने की थी शिकायत
दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन के 33वें सत्र में मिले पदक फीके पड़ने लगे हैं। मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों की ओर से शिकायतें आने लगी हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में मिले पदक का रंग धूमिल पड़ने की शिकायत करने वालों में पिस्टल शूटर मनु भाकर भी शामिल हैं। मनु भाकर ने फ्रांस की राजधानी में हुए इवेंट में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके साथ ही वह स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक के एक ही एडिशन में कई पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय बन गई थी।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने शिकायतों पर लिया संज्ञान
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने खिलाड़ियों की शिकायतों पर संज्ञान लिया है। आईओसी की ओर से खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि वे डिफेक्टिव मेडल्स को आइडेंटिकल मॉडल में बदल देंगे। पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति पदकों के निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए जिम्मेदार संस्था मोनाई डी पेरिस के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि पदकों के बारे में किसी भी शिकायत का आकलन किया जा सके और परिस्थितियों और किसी भी नुकसान के कारण को समझा जा सके।
जल्द शुरू होगा पदकों को व्यवस्थित करने का काम
दोषपूर्ण पदकों को व्यवस्थित रूप से मोनाई डी पेरिस द्वारा बदल दिया जाएगा और समान रूप से इनग्रेव किया जाएगा। पदकों को ठीक करने या बदलने की प्रक्रिया आने वाले हफ्तों में शुरू होगी। हांलाकि मोनाई डी पेरिस ने ‘दोषपूर्ण’ शब्द का खंडन किया और दावा किया कि अगस्त से एथलीटों द्वारा ‘दोषपूर्ण’ बताए गए पदकों को बदल दिया गया है और अनुरोध आने पर उनकी जगह और बदलाव किए जा रहे हैं।
100 से अधिक खिलाड़ियों ने लौटाए अपने पदक
फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे ने दावा किया है कि पेरिस ओलंपिक के समापन के महीनों बाद “असंतुष्ट एथलीटों द्वारा 100 से अधिक दोषपूर्ण पदक लौटाए गए हैं”। कई एथलीटों ने अपने पेरिस 2024 पदक के फीके पड़ते रंग पर निराशा व्यक्त की है, जिसमें भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी हार्दिक सिंह के अलावा शूटिंग सनसनी मनु भाकर भी शामिल हैं।
प्रत्येक पदक में थे एफिल टॉवर के टुकड़े
पेरिस 2024 खेलों में ओलंपिक और पैरालिंपिक में प्रदान किए गए 5,084 पदक लक्जरी आभूषण और घड़ी फर्म चौमेट द्वारा डिजाइन किए गए थे और मोनाई डी पेरिस द्वारा निर्मित किए गए थे। उन पदकों में से प्रत्येक में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े थे, जो पेरिस के स्मारक की ऑपरेटिंग कंपनी से लिए गए थे।