नई दिल्ली : Motorola Edge 50 Launch : आज मोटोरोला कंपनी आकर्षक और नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन मोटोरोला Edge 50 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। दुनिया के सबसे पतले फोन होने का दावा करने वाला यह स्मार्टफोन आज यानी 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं…।
Motorola Edge 50 Launch : हाई क्वालिटी कैमरा से लैस
मोटोरोला एज 50 विगेन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। मोबाइल फोन से फोटोग्राफी करने का शौक रखने वाले लोगों और सेल्फी के प्रशंसकों के लिए यह फोन बहुत ही शानदार होने वाला है। यह फोन Sony LYTIA 700C Camera से लैस होगा। इस फोन में 10MP 30x टेलीफोटो लेंस की भी सुविधा रहेगी। 32MP फ्रंट कैमरा के साथ Edge 50 सेल्फी के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
Motorola Edge 50 Launch : गिरने पर भी नहीं टूटेगा फोन
मोटोरोला एज 50 एक ऐसा बेहतरीन स्मार्टफोन होगा, जो गिरने पर भी नहीं टूटेगा। इसमें कंपनी ने एक्सीडेंटल ड्रॉप फीचर उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही इस फोन के अधिक गर्म हो जाने पर भी, इस पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Motorola Edge 50 Launch : चार्जिंग क्षमता क्या है
68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी की सुविधा इस फोन में दी गई है। यह फोन 15 मिनट के कम समय में चार्ज हो जाएगा, जिससे कि इसे लंबी दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल करना और भी आसान बनाएगा।
Motorola Edge 50 Launch : मिलेंगे तीन कलर वेरिएंट
मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन तीन अलग-अलग आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन में तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट रखे हैं, जिसमें Green, Peach और Grey कलर शामिल हैं।
Motorola Edge 50 Launch : क्या है कीमत
अब तक फोन की कीमत के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया गया है। इसकी लॉन्चिंग के बाद ही इसकी कीमत का पता चल सकेगा। फिलहाल अपने आकर्षक फीचर्स से यह फोन ग्राहकों को लुभा रहा है। सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि इस शानदार फोन की कीमत क्या होगी। हालांकि इसका पता तो फोन बाजार में आने के बाद ही चलेगा, लेकिन लोग कीमतों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। आप भी अनुमान लगाइए कि ऐसी सुविधाओं वाले फोन की कितनी कीमत होनी चाहिए।
Read Also-Oppo K12X5G Launched: ओप्पो का नया स्मार्टफोन K 12x लांच, जानिए इसकी कीमत व खूबियां