Home » मोटोरोला ने लांच किया फ्लिप फ़ोन Razr 40 और Razr 40 ultra, भारी छूट के साथ भारत में हुआ लौन्च, जाने इसकी कीमत इस रिपोर्ट में?

मोटोरोला ने लांच किया फ्लिप फ़ोन Razr 40 और Razr 40 ultra, भारी छूट के साथ भारत में हुआ लौन्च, जाने इसकी कीमत इस रिपोर्ट में?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Tech Desk : मोटोरोला ने लंबे इंतजार के बाद लेटेस्ट फीचर के साथ भारत में लौन्च कर दिया है। कंपनी ने Moto Razr 40 सीरीज के तहत दो फोन बाजार में उतारा है। फ्लिप फोन Razr 40 और Razr 40 Ultra को लौन्च किया है। मोटोरोला ने नया मोटोरोला क्लैमशेल फोल्डेबल लॉन्च किया है ।

कंपनी ने मोटरोला Razr 40 और Motorola 40 ultra फ्लिप फोन को आकर्षक बनाया है। फोन में विशेष रूप से व्यू के साथ मिनी कवर डिस्प्ले लगा हुआ है। दोनों है फोन में मोटरोला Razr 40 छोटा है। कंपनी द्वारा ग्राहकों की पसंद को देखते हुए तीन कलर में बनाया है। साथ ही इसके पीछे तरफ लेदर फिनिश दिया गया है।

जाने कितनी है कीमत?
कंपनी ने भारत में मोटरोला Razr 40 ultra की कीमत 89,999 रुपए है वहीं मोटोरोला Razr 40 की कीमत 59,999 रखी गई है। यह फोन अमेजन के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होगा। साथ ही इसे आकर्षक डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करेंगे तो विशेष लाभ मिलेगा। खरीदारी करने 5 से 7 हजार तक छूट मिलेगी। हालांकि फोन के स्टैंडर्ड वैरिएंट पर 5 हजार की छूट मिलेगा।

क्या है Moto Razr 40 और मोटा Razr Ultra के फीचर्स?
मोटोरोला Razr 40 स्मार्ट फोन में 6.9 इंच का एफएचडी + 10 – बिट एल poled डिस्प्ले दिया हुआ है। जबकि मोटोरोला Razr 40 Ultra में भी सेम फीचर है। मोटोरोला Razr 40 में 144 Hz रिफ्रेश रेट 22.9 है। साथ ही इसके 1400 निटस की पीक ब्राइटनेस है।

1.5 इंच OLED कवर स्क्रीन है। साथ ही 1000 निटस की ब्राइटनेस दी गई है। स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 7 जेन ई SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रिनो जीपीयू भी दिया है । स्मार्टफोन में 8GB एलपीडीडीआर 5 रैम के साथ 256 Gb यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है ।

मोटोरोला Razr 40 में फोटोग्राफी के लिए है क्या है खास?
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए विशेष फीचर दिया गया है। इसमें 64 MP का कैमरा दिया गया है।जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड दिया है । जो120 डिग्री एफओवी के साथ आता है इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के रूप में दिया गया है।

इस फोन में 30 W फास्ट वायर चार्जिंग है। साथ ही इसकी बैटरी की बात करे तो 42000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में सेफ्टी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है । —

मोटोरोला Razr 40 अल्ट्रा के फीचर

स्मार्ट फोन में 6.9 इंच का एफएचडी + 10 – बिट एल poled डिस्प्ले दिया हुआ है।फोन की डिस्प्ले Hz – 165 Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करती है। डिस्प्ले में 1400 निटस पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं इस फोन के कवर स्क्रीन की 3.6 इंच की है। साथ ही क्वीक् व्यू Poled डिस्प्ले से लैस है।

इसमें स्नैप ड्रैगन 8 + Gen 1प्रोसेसर है। साथ ही फोन में 8GB एलपीडीआर 5 RAM 256 Gb यूएफएस 3.1 स्टोरेज की सुविधा है। यह फोन एंड्राइड 13 सिस्टम पर रन करता है । इस फोन में OIS 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 108- डिग्री FOV के साथ 13 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 3800 एमएएच की बैटरी है। वहीं 30 W फास्ट वायर चार्जिंग के साथ 5 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Related Articles