Home » Bihar Hindi News : अररिया में चलती कार बनी आग का गोला, 10 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Bihar Hindi News : अररिया में चलती कार बनी आग का गोला, 10 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

by Rakesh Pandey
moving-scorpio-caught-fire-in-araria-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अररिया : बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्साकांटा-बैरगाछी मार्ग पर सोनापुर के पास एक चलती कार (स्कॉर्पियो) में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार करीब 10 यात्री छेका (वैवाहिक) समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

आग लगते ही मच गई अफरा-तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार जोगबनी के पिपरा गांव से अररिया प्रखंड के दभड़ा गांव जा रही थी। इसी दौरान सोनापुर के पास वाहन से अचानक धुआं और आग निकलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी।

स्थानीय लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि वाहन में सवार यात्रियों ने साहस दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तुरंत कुर्साकांटा थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई गई आग

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। वाहन के अवशेष को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

आग लगने की वजह बनी तकनीकी खराबी

वाहन चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि गाड़ी में संभवतः तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। हालांकि, अग्निकांड के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद चलेगा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

कुर्साकांटा में सड़क सुरक्षा और वाहनों की जांच पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर चल रहे वाहनों की सुरक्षा और फिटनेस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चलती कार में आग लगना एक बड़ा संकेत है कि वाहनों की नियमित तकनीकी जांच और रखरखाव में लापरवाही हो रही है।

Read Also- Jharkhand Palamuy minor rape : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पोकलेन ड्राइवर की ग्रामीणों ने की धुनाई, अस्पताल में भर्ती

Related Articles