Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम के बेटे सुगनाथ हेंब्रम की जान मुश्किल में फंस गई। रविवार को सुगनाथ अपने चार दोस्तों के साथ जादूगोड़ा इलाके के बुरुई पुल के पास शंख नदी में नहाने गया था। सभी दोस्तों ने नदी में उतरने से पहले हाफ पैंट पहनी, लेकिन सुगनाथ ने जल्दबाज़ी में जिन्स और टी-शर्ट पहने-पहने ही नदी में छलांग लगा दी।
हाल ही में हुई लगातार बारिश के चलते नदी की धारा काफी तेज थी। तेज बहाव में फंसकर सुगनाथ बहते-बहते करीब तीन किलोमीटर दूर काटसाकड़ा तक पहुंच गया। बीच में उसे एक पेड़ की डाल दिखाई दी, जिसे उसने तुरंत पकड़ लिया। वह काफी देर तक उसी डाल से लटका रहा, जिससे उसकी जान बच सकी।
इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए सतर्कता दिखाई और मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देख लोग हैरान हैं।
गनीमत रही कि समय पर ग्रामीणों की मदद मिल गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Read Also: गिरिडीह में पर्यटन को नई उड़ान, मंत्री व मुख्य सचिव ने खंडोली व वाटरफॉल का किया निरीक्षण