जमशेदपुर: जिला स्तरीय माननीय मुखिया सम्मेलन पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय, न्यू बाराद्वारी, साकची, जमशेदपुर में आयोजित किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी माननीय मुखिया से अपील किया कि वे समय-समय पर विद्यालय (Mukhiya Monitoring School) का सतत अनुश्रवण कर उन्हें अपना अनुसमर्थन प्रदान करें।
ताकि बच्चों एवं विद्यालय का और बेहतर विकास कर सके। उक्त कार्यशाला में जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा माननीय मुखिया (Mukhiya Monitoring School) को संबोधित किया गया। उक्त जिला स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों के माननीय मुखिया, बीईओ, बीपीओ एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित हुए।
Mukhiya Monitoring School : 12वीं कक्षा से पहले बच्चे स्कूल न छाेड़ें यह सुनिश्चित करने का निर्देश
कार्यशाला मे निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा एवं नए शिक्षा नीति में पंचायत प्रतिनिधि /स्थानीय प्राधिकार की भूमिका, 3 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का शिशु पंजी अध्यतिकरण, नामांकन, ठहराव एवं 12वी कक्षा तक की शिक्षा बच्चों की पूर्ण करने से संबंधित विषय पर प्रस्तुति दी गई और कहा गया कि शिक्षा विभाग व ग्राम सभा मिलकर यह सुनिश्चित करें की बच्चे कम से कम 12वीं तक की शिक्षा काे पूरी करें।
Mukhiya Monitoring School: आदिम जनजाति के बच्चाें काे शिक्षा से जाेड़ा जाएगा:
आदिम जनजाति के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा अनुरोध किया गया की जनवरी माह में विशेष सर्वेक्षण कर आदिम जनजाति के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हॉस्टल के माध्यम से शिक्षा (Mukhiya Monitoring School) देने हेतु जागरूक किया जाए।
READ ALSO : एक्सएलआरआइ में 20-21 जनवरी को होगा मैक्सी फेयर, प्ले बैक सिंगर शान के सुरों की सजेगी महफिल