मुंबई: भारी बारिश के बीच सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। कोच्चि से मुंबई आ रही यह फ्लाइट सुबह 9:27 बजे रनवे 27 पर लैंड कर रही थी, तभी यह टचडाउन के दौरान संतुलन खो बैठी और फिसलकर 16-17 मीटर बाहर निकल गई।
विमान के तीन टायर फटे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, रनवे एक्सकर्शन (Runway Excursion) के दौरान विमान के तीन टायर फट गए, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को टैक्सीवे पर रोका गया। सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रनवे को हुआ नुकसान, सेकेंडरी रनवे किया गया एक्टिव
मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) प्रशासन के अनुसार, मुख्य रनवे 09/27 को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।
भारी बारिश बनी हादसे की वजह
एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड कर रही थी, उस समय मुंबई में मूसलधार बारिश हो रही थी। खराब दृश्यता और गीले रनवे के कारण विमान ने संतुलन खो दिया। हालांकि पायलट की तत्परता और ग्राउंड टीम की तैयारी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
Read Also- F-7 फाइटर ट्रेनर ढाका में माइलस्टोन कॉलेज के पास क्रैश, इलाके में मचा हड़कंप