Home » Mumbai Airport gold smuggling : मुंबई एयरपोर्ट पर 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश, तीन कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

Mumbai Airport gold smuggling : मुंबई एयरपोर्ट पर 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश, तीन कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन एयरपोर्ट कर्मचारी शामिल हैं।

पहला मामला : दुकान कर्मी के पास से सोने की पेस्ट बरामद

कस्टम सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट स्थित एक दुकान के कर्मचारी प्रदीप पवार के संदेहास्पद व्यवहार के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान प्रदीप पवार की पैंट की जेब से सोने की पेस्ट बरामद की गई। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसे यह पेस्ट एक अज्ञात व्यक्ति ने दी थी, जिसे यह पेस्ट मोहम्मद इमरान नागोरी को देने के लिए कहा गया था। इसके बाद, कस्टम टीम ने नागोरी को गिरफ्तार किया।

दूसरा मामला : एयरपोर्ट कर्मी महिला व एक अन्य कर्मचारी गिरफ्तार

प्रदीप और इमरान से पूछताछ के दौरान पता चला कि एयरपोर्ट पर कार्यरत महिला कर्मचारी अंशु गुप्ता भी तस्करी में शामिल है। इस खुलासे के बाद कस्टम टीम ने अंशु गुप्ता को भी हिरासत में लिया। इसी तरह, एक अन्य मामले में एयरपोर्ट पर कार्यरत एक और कर्मचारी को सोने की पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में, इस कर्मचारी ने बताया कि यह पेस्ट उसे एक विदेशी यात्री द्वारा दी गई थी।

3.67 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का खुलासा

कस्टम विभाग ने इन दोनों मामलों में कुल 3.67 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। दोनों मामलों में गहन जांच चल रही है, और कस्टम टीम मामले के अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

कस्टम विभाग की कड़ी कार्रवाई

कस्टम विभाग की ओर से बताया गया है कि ऐसे गंभीर मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है, ताकि देश में तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा तस्करी में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद कस्टम विभाग ने विशेष सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे है। साथ ही दोनों ही मामलों में जांच की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले के अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए भी जांच की जा रही है।

Related Articles