Home » MI vs GG : मुंबई सातवीं बार गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची, दिल्ली से होगा खिताबी मुकाबला

MI vs GG : मुंबई सातवीं बार गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची, दिल्ली से होगा खिताबी मुकाबला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराकर महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई ने गुजरात को सातवीं बार मात दी और अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा। यह महत्वपूर्ण मैच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

हीली का हरफनमौला प्रदर्शन

इस मैच में मुंबई की जीत का प्रमुख कारण रहा हीली मैथ्यूज का शानदार हरफनमौला प्रदर्शन। पहले बल्लेबाजी करते हुए, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए, जो महिला प्रीमियर लीग के किसी मैच की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में, गुजरात की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी और मुंबई ने 47 रन से मुकाबला जीत लिया।

फ्लॉप रही गुजरात की बल्लेबाजी

गुजरात की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलने उतरी गुजरात को मुंबई ने सातवीं बार हराया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवाने के बाद, गुजरात की टीम दबाव में आ गई। शबनम इस्माइल ने बेथ मूनी (6) को आउट किया, उसके बाद हरलीन देओल (8) रनआउट हो गईं। फिर, छठे ओवर की चौथी गेंद पर हीली मैथ्यूज ने गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर (8) को बोल्ड किया। गुजरात की बल्लेबाजी में डैनियल गिब्सन ने 34, फीबी लीचफील्ड ने 31 और भारती फुलमाली ने 30 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज भी अधिक रन नहीं बना सके, जिससे टीम 214 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही।

कमजोर रही गुजरात की गेंदबाजी

गुजरात के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कमज़ोर रहा और उन्होंने मुंबई की बल्लेबाजी को रोकने में कोई खास सफलता नहीं पाई। मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि अमेलिया कर ने दो विकेट लिए। शबनम इस्माइल और नैट सिवर ब्रंट ने एक-एक सफलता हासिल की।

हीली मैथ्यूज और नैट सिवर ब्रंट ने की शतकीय साझेदारी

मुंबई की ओर से हीली मैथ्यूज और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सिवर ब्रंट की 133 रनों की साझेदारी ने गुजरात के गेंदबाजों को पूरी तरह से हरा दिया। हीली ने 50 गेंदों में 77 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने 41 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 12 गेंदों में 36 रन बनाकर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Read Also- शुभमन गिल को मिली बड़ी उपलब्धि, फरवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, जानिए कैसा था प्रदर्शन

Related Articles