Jamshedpur : उप नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मुख्य सड़कों के किनारे अवैध रूप से रखे गए बिल्डिंग मटेरियल और अन्य सामानों को हटवाया गया और संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान यह बताया गया कि सड़कों पर सामान रखने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस क्रम में कुछ मकान मालिकों से 5000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेताया गया कि यदि आगे से दुकान के सामने सड़क किनारे सामान रखा गया तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त रुख से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अधिकांश ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया।यह अतिक्रमण अभियान न्यू पुरुलिया रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड और अन्य क्षेत्रों में चलाया गया। अभियान में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की गई।नगर निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और नागरिकों को राहत मिले।
Read also – Jamshedpur Crime: पुलिस ने जमशेदपुर में चेन छिनतई कांड का किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार