Home » पत्नी की हत्या कर बेटी संग फरार हत्यारा 8 साल बाद गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर बेटी संग फरार हत्यारा 8 साल बाद गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
delhi crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • शेखपुरा, बिहार से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा

नई दिल्ली : रणहौला इलाके में पत्नी की गला रेतकर हत्या करने और चार साल की बेटी को लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने 8 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शेखपुरा, बिहार से दबोच लिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2016 को आरोपी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में लपेटकर बंद कमरे में छोड़ दिया और अपनी चार साल की बच्ची को लेकर फरार हो गया। जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला सामने आया। हत्या के बाद आरोपी लगातार पुलिस से बचता रहा। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर 25,000 का इनाम भी रखा था। मामले की दोबारा जांच शुरू होने के बाद क्राइम ब्रांच ने सुनील का सुराग बिहार में पाया।


बिहार में छिपकर बदलता रहा ठिकाने

पुलिस जांच में पता चला कि सुनील लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, ताकि ट्रेस न हो सके। वह फरीदाबाद, रेलवे स्टेशनों और छोटे शहरों में काम करता रहा और धीरे-धीरे बिहार पहुंचा। आखिरकार, पुलिस ने शेखपुरा से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए। रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी।

Read Also- जम्मू कश्मीर : गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन पर लगाया प्रतिबंध

Related Articles