सेन्हा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ एक मुस्लिम युवक पर खुद की पहचान छिपाकर जाल में फंसाने और युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में एसपी हरिश बिन जमां ने मीडिया को दी गई जानकारी में कहा कि मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर आदिवासी युवती को फंसाया
बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती 15 दिन पहले रांची से लोहरदगा ट्रेन से लौटने के बाद अपने गांव में जाने के लिए सेन्हा थाना क्षेत्र के नूरी सराय नदीडीपा निवासी सहबाज खान के पुत्र ऑटो ड्राइवर तबरेज खान के ऑटो में बैठी थी। इस दौरान युवक ने अपना नाम युवती को रोशन कुजूर बताया था। युवती का हाल में ही विवाह हुआ।
उसका पति रोजगार की तलाश में परदेश गया हुआ है। ड्राइवर तबरेज खान के ऑटो में आने के क्रम में युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन से सेन्हा जाने के क्रम में तबरेज ने सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा मैदान में सुनसान स्थान में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर किसी से भी इस घटना के बारे में जानकारी देने से मना किया।
इसी बीच शनिवार की रात युवती को तबरेज ने फिर से अपने ऑटो में बैठाकर नौकरी दिलाने की बात कहकर बक्सीडीपा के पास ले गया। वहां पर ऑटो खराब होने की बात कहकर युवती को बक्सीडीपा मैदान में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसने युवती से शादी करने की भी बात कही। आरोप है कि युवती को पता नहीं था कि युवक का नाम रोशन कुजूर नहीं, बल्कि तबरेज खान है। इसी बीच आसपास के लोग वहां पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पूछताछ की। पहले तो युवक ने अपना नाम रोशन कुजूर बताया, फिर ग्रामीणों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम तबरेज बताया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सेन्हा थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया। युवक को सेन्हा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर ऑटो ड्राइवर तबरेज खान को हिरासत में ले लिया और उसके ऑटो को भी जब्त कर लिया है। सेन्हा थाना पुलिस युवती के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
READ ALSO : लोहरदगा उपायुक्त की पत्नी और पुलिस जवान घायल: टेंपो बचाने के क्रम में वाहन पेड़ से टकराया