Home » नागार्जुन ने मंत्री सुरेखा के खिलाफ किया केस, नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था विवादित बयान

नागार्जुन ने मंत्री सुरेखा के खिलाफ किया केस, नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था विवादित बयान

नागार्जुन ने, के सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उन्होंने हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में सुरेखा के खिलाफ IPC के सेक्शन 356 के तहत केस दर्ज करवाया है।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को राजनीति में बेवजह घसीटना तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा (K Surekha) के लिए भारी पड़ गया है। बीते दिनों उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक और इसमें उनके परिवार की भागीदारी को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके बयान से आहत, कई टॉलीवुड स्टार्स ने मंत्री सुरेखा की कड़ी निंदा की थी। अब नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने इस पर एक्शन लिया है।

नागार्जुन ने, के सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उन्होंने हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में सुरेखा के खिलाफ IPC के सेक्शन 356 के तहत केस दर्ज करवाया है। इस मुकदमे की कॉपी एक्टर नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के बयान पर जताई थी नाराजगी

मुकदमा दायर करने से पहले नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने तेलुगु में लिखा, “मैं माननीय मंत्री श्रीमती कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का उपयोग अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें। दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें। एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के तौर पर हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से गैर जरूरी और झूठे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपनी टिप्पणियां तुरंत वापस लें।”

इस पूरे मामले पर नागार्जुन सहित उनकी पत्नी, और नागा चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी, मंत्री के सुरेखा के बयान पर नाराजगी जताई थी। अमाला ने अपने परिवार पर आई इस आंच पर सख्त कदम उठाते हुए, कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग कर लिखा था, ‘आप अगर इंसानों की सभ्यता में विश्वास करते हैं तो प्लीज अपने नेताओं पर लगाम लगाइए और अपनी मंत्री को, मेरे परिवार से माफी के साथ अपना जहरीला बयान वापस लेने को कहिए. इस देश के नागरिकों को प्रोटेक्ट कीजिए.’

कोंडा सुरेखा का विवादित बयान

बता दें, कोंडा सुरेखा ने बीआरएस नेता केटी रामा राव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे हीरोइनों के फोन टैप कर, उन्हें ब्लैकमेल करता था। उन्होंने कहा, “यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से सामंथा का तलाक हुआ। वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे। वह उन्हें ड्रग्स की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे। हर कोई यह जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार – हर कोई जानता है कि ऐसा हुआ था।”

Related Articles