Home » तिरिंग गांव के घरों में बेटियों का लगता नेमप्लेट

तिरिंग गांव के घरों में बेटियों का लगता नेमप्लेट

by Rakesh Pandey
Name plates Daughters Of Tiring village
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पोटका : Name plates Daughters Of Tiring village : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित तिरिंग गांव के हर घर में बेटियों और माताओं के नाम का नेमप्लेट लगाया जाता है।
निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने मंगलवार को इस गांव में मासिका महोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर तरुण कुमार ने कहा कि बेटियों को सम्मान देना आपके गांव को बेहद खास बनाता है। इस अनोखे अभियान की बदौलत तिरिंग गांव को देश भर में जाना जाता है।

बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति उचित जागरूकता बेहद अहम है

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर बेटियों के सम्मान को महत्व देने वाले गांव तिरिंग में आयोजन के दौरान झारखंड के पैडमैन के रूप में जाने जाने वाले तरुण कुमार ने किशोरियों और माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं और किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए माहवारी के प्रति शर्म झिझक तोड़ना और माहवारी के दौरान उचित साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है। महिलाओं ही नहीं, पुरुषों को भी माहवारी स्वच्छता के प्रति बेहतर समझ रखना आवश्यक है।

गांव में लगभग तीन घंटे तक चले मासिका महोत्सव कार्यक्रम में बच्चियों को विस्तार से माहवारी स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए माहवारी प्रबंधन साधनों के उपयोग, माहवारी स्वच्छता से जुड़े विज्ञान, पीरियड ट्रैकर के उपयोग, बीमारियों व उससे बचने के उपायों, माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथकों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान किशोरियों व महिलाओं ने कई सवाल पूछे, जिससे उनके मन की कई भ्रांतियां दूर हुईं।

Name plates Daughters Of Tiring village : पीरियड पुस्तकालय से बढ़ेगी समझ

मासिका महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए गए। वहीं, गांव में पीरियड पुस्तकालय की शुरुआत की गई। पीरियड पुस्तकालय के माध्यम से बच्चियां कॉमिक्स व किताबों के माध्यम से महिलाओं से जुड़े विषयों पर अपनी समझ बढ़ेगी। वहीं, अगले छह महीने में विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से गांव की किशोरियां व महिलाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, जेंडर, महिला अधिकारों व बालक बालिका समानता जैसे प्रमुख विषयों के प्रति समुचित जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर 40 से ज्यादा किशोरियां व महिलाओं समेत जल सहिया चांदनी सरदार, मंजू सरदार, सुमन सरदार, संतोष शर्मा व अन्य उपस्थित थीं।

Read Also-PM नरेंद्र मोदी ने कहा, राहुल व केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन देश के लिए चिंता की बात

Related Articles