Home » GANG NEWS: नंदू गैंग के गुर्गे को स्पेशल सेल ने नरेला से दबोचा, पिस्तौल और कारतूस बरामद

GANG NEWS: नंदू गैंग के गुर्गे को स्पेशल सेल ने नरेला से दबोचा, पिस्तौल और कारतूस बरामद

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

NEW DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य सैमी खान उर्फ सनी को नरेला इलाके से गिरफ्तार किया है। सैमी की गिरफ्तारी 2 जून को हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ी है। जिसमें नंदू गैंग ने मंजीत महाल गैंग के रिश्तेदार अरुण उर्फ सूखा को निशाना बनाया था। डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार सैमी के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

नंदू और मंजीत महाल गैंग के बीच 2016 से हिंसक गैंगवार जारी है, जब मंजीत ने नंदू के साले की हत्या कर दी थी। अब तक इस दुश्मनी में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जांच में सामने आया कि हरिद्वार हमले के लिए नंदू ने पंजाब मॉड्यूल का इस्तेमाल किया। सैमी अपने दोस्त हिमांशु के जरिए नंदू के संपर्क में आया था। फगवाड़ा में एक स्थानीय विवाद निपटाने के लिए दोनों ने नंदू से गठजोड़ किया, जिसकी शर्त थी कि वे मंजीत गैंग के रिश्तेदार को निशाना बनाएं। हमले के बाद सैमी नेपाल भाग गया था और हाल में दिल्ली लौटने पर पकड़ा गया। सैमी का जन्म नेपाल में हुआ था और 2015 में उसका परिवार पंजाब शिफ्ट हुआ था। गैंगस्टर बनने की चाह ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ ALSO:India-Egypt Relations : फरवरी में भारत आएंगे मिस्र के विदेश मंत्री बद्र आब्देलत्ती


Related Articles