देवघर: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से विशेष प्रार्थना किए हैं कि वह महागठबंधन को ताकत दें। बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ से आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं। अब महागठबंधन के काम को आगे बढ़ाएंगे। उम्मीदवार तय करने का काम अब शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव को युद्ध का मैदान बताते कहा कि अब उसमें कूद जाएंगे। लालू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का जाना तय है।
नरेन्द्र मोदी सरकार का जाना तय : लालू यादव
परिसदन में मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन में 28 पार्टी है। समिति बन गयी है। दिल्ली में 12 से 14 सितंबर को बैठक होगी। इसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विभिन्न पार्टी के नेता भाग लेने जा रहे हैं। इसमें महागठबंधन का काम आगे बढेगा। महागठबंधन का दुल्हा कौन होगा के जवाब में लालू ने सीधा कुछ कहने के बजाय कहा कि इसी में से कोई होगा।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के बुलावा पर वह देवघर आए । बिना उनके बुलावा का कोई नहीं आ सकता। बाबा से बड़ा कोई वैद्य दुनिया में नहीं है। अपने अंदाज के लिए परिचित लालू ने कहा कि जब चुनाव आया तो नरेन्द्र मोदी ने सिलिंडर का दाम दो सो रूपया घटा दिया। कहा कि जनता को छलने का काम किया जा रहा है। राशन और किरासन जनता का है।
संविधान और प्रजातंत्र पर आंच नहीं आने देंगे। इन सबको बचाने के लिए महागठबंधन के काम को लेकर बिहार में भी पूरा भ्रमण करेंगे। जी 20 पर सवालिया लहजे में कहा कि इससे जनता को क्या फायदा हुआ। सब चुनाव में तय हो जाएगा। लालू यादव शाम में देवघर से पटना वापस लौट जाएंगे।
READ ALSO : Chandrababu Naidu News: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में TDP का राज्यव्यापी बंद