Home » कौन हैं नरेश गोयल, जिन्होंने कोर्ट से कहा- इससे अच्छा है जेल में ही मरने के लिए छोड़ दीजिए…

कौन हैं नरेश गोयल, जिन्होंने कोर्ट से कहा- इससे अच्छा है जेल में ही मरने के लिए छोड़ दीजिए…

by Rakesh Pandey
Naresh goyal in court
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : Naresh goyal in court: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड (JIL) के संस्थापक नरेश गोयल को शनिवार को मुंबई की स्पेशल पीएमएल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में जज के सामने आते ही 74 वर्षीय गोयल रोने लगे। उन्होंने आंसू भरी आंखों से देखते हुए जज से कहा कि मैं जीने की उम्मीद छोड़ चुका हूं। ऐसी स्थिति में जिंदा रहने से बेहतर होगा कि जेल में ही मर जाऊं। इस पर कोर्ट ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का हर संभव ख्याल रखा जाएगा।

कौन हैं नरेश गोयल?

1949 को पंजाब के संगरूर में जन्मे नरेश गोयल शुरू से आर्थिक तंगी के माहौल में रहे। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने मामा की एक ट्रैवल एजेंसी में कैशियर के रूप में नौकरी कर ली। यहां पर उन्हें शुरुआती तौर पर 300 रुपए प्रति माह वेतन मिलता था। यहीं से नरेश ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद नरेश एक जीएसए नाम की इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनी के साथ बिजनेस में शामिल हो गए। इसके बाद 1997 से 1974 नरेश कई विदेशी एयरलाइंस के साथ जुड़े रहे।

उन्होंने एविएशन इंडस्ट्री और एयरलाइंस के बारे में कई अहम जानकारियां भी हासिल कीं। साल 1974 में नरेश गोयल ने अपनी मां से 15000 रुपए लिए और जेट एयरवेज नामक ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत की। इसमें उन्होंने एयर फ्रांस, ऑस्ट्रेलियन एयरलाइंस जैसी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती थीं। 2002 में जेट एयरवेज ने इंडियन एयरलाइंस को भी पीछे छोड़ दिया। इसके बाद गोयल लगातार आगे बढ़ते नजर आए।

538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

नरेश गोयल 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में जेल में हैं। ईडी ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में नरेश गोयल को पिछले साल 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गोयल इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने उन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई की थी। उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में रखा गया है। उन्होंने पिछले महीने जमानत की याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई के दौरान उन्होंने निजी सुनवाई की मांग की थी। इसे जज ने मंजूर कर लिया।

Naresh goyal in court

मेरी पत्नी बिस्तर पर पड़ी है: गोयल

गोयल कोर्ट में आते ही जज के सामने हाथ जोड़कर झुक गए। गोयल ने कोर्ट से कहा कि मेरी तबीयत बहुत खराब है। पता नहीं कब क्या हो जाए। जेट एयरवेज के फांउडर ने कोर्ट से बताया कि उनकी पत्नी बिस्तर पर पड़ी है। शनिवार को हुई पेशी के दौरान गोयल की आंखों में आंसू आ गए थे। कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी अनीता को बहुत मिस करता हूं, जो कैंसर के एडवांस स्टेज में है। मैं जीवन की हर उम्मीद खो चुका हूं और ऐसी स्थिति में जीने से बेहतर है, जेल में मर जाऊं।‘

Naresh goyal in court: कांप रहा था पूरा शरीर

अदालत के रिकॉर्ड्ज के अनुसार, गोयल ने हाथ जोड़कर और पूरे शरीर में लगातार कंपन के साथ कहा कि उनका स्वास्थ्य बहुत खराब और अनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बिस्तर पर हैं और उनकी इकलौती बेटी भी बीमार है। गोयल ने कहा, जेल स्टाफ की उनकी मदद करने की अपनी सीमाएं हैं। न्यायाधीश ने कहा, “मैंने उन्हें धैर्यपूर्वक सुना और जब उन्होंने अपनी बात रखी तो उन पर गौर भी किया। मैंने पाया कि उनका पूरा शरीर कांप रहा था। उन्हें खड़े होने के लिए भी सहायता की जरूरत है।”

जेल में ही मरने की अनुमति दी जाए: गोयल

कोर्ट में गोयल ने आगे कहा कि वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उन्हें जेजे अस्पताल रेफर करने का कोई मतलब नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि हमेशा मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है और वह समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते और जब भी डॉक्टर उनकी जांच करते हैं, तो आगे का फॉलो-अप संभव नहीं हो पाता। इससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें जेजे अस्पताल न भेजा जाए और इसकी बजाय “उन्हें जेल में ही मरने की अनुमति दी जाए।” अदालत ने उनके वकीलों को उनके स्वास्थ्य को लेकर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।

READ ALSO: पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के मंत्री ने साधा निशाना, जानिए क्या कहा मंत्री ने

Related Articles