Home » हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

by Rakesh Pandey
Hungary President
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने अपने पद (Hungary president) से इस्तीफा दे दिया है। बाल यौन शोषण मामले में फंसे एक व्यक्ति को माफी देने के फैसले की वजह से कैटलिन नोवाक को शनिवार को अपना छोड़ना पड़ा। जिस व्यक्ति को कैटलिन नोवाक ने माफी दी थी वो एक बाल गृह में पूर्व उपनिदेशक के तौर पर काम करता था। उसने अपने बॉस द्वारा बच्चों के साथ किए गए यौन शोषण को छुपाने की कोशिश की थी। विपक्षी राजनेताओं के बढ़ते दबाव और शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद कैटलिन नोवाक ने ये घोषणा की।

नोवाक ने शनिवार को राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल एम1 पर कहा, ‘राज्य के प्रमुख के रूप में मैं आज आपको आखिरी बार संबोधित कर रही हूं। मैं राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे रही हूं। 46 वर्षीय नोवाक ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है।

नोवाक ने कहा- मैंने गलती की

अपराध में दोषी को तीन से अधिक वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। दोषी की सजा माफ करने के नोवाक के इस फैसले का खुलासा होने के बाद देशभर में इसकी व्यापक पैमाने पर आलोचना हुई। नोवाक ने इस निर्णय का खुलासा होने के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। नोवाक ने दोषी की सजा माफ करने के फैसले को लेकर माफी मांगते हुए शनिवार को कहा, मैंने गलती की है।

लोगों से मांगी माफी (Hungary president)

उन्होंने कहा, मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें मैंने ठेस पहुंचाई है और मैं उन पीड़ितों से भी क्षमा मांगती हूं, जिन्हें लगा होगा कि मैं उनके लिए खड़ी नहीं हो रही हूं।” नोवाक ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्र प्रमुख के रूप में आपको आज आखिरी बार संबोधित कर रही हूं। मैं देश के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देती हूं।

हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति

46 साल की कैटलिन नोवाक हंगरी की पहली महिला के तौर पर राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है। उन्होंने साल 2022 मार्च में इस पद की शपथ ग्रहण ली थी। नोवाक को प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन का बेहद करीबी माना जाता है। इस्तीफा का ऐलान करने के बाद उन्होंने लोगों से माफी मांगी और अपनी की हुई गलती को भी स्वीकार किया। नोवाक पूर्व में फैमिली अफेयर मिनिस्टर के पद पर कार्यरत थीं।

READ ALSO: कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

Related Articles