Home » कम हुई पेट्रोल व डीजल की कीमत, जानिए किस राज्य में क्या है मूल्य

कम हुई पेट्रोल व डीजल की कीमत, जानिए किस राज्य में क्या है मूल्य

by The Photon News Desk
Petrol-Diesel Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Petrol-Diesel Price: रसोई गैस की कीमतों में कमी करने के बाद केंद्र सरकार ने लोगों को एक और राहत प्रदान की है। लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। सरकार ने डीजल और पेट्रोल के भाव में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। जिसके बाद से अब दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपये 72 पैसे और डीजल 87 रुपये 62 पैसे हो गए हैं।

Petrol-Diesel Price : मई 2022 के बाद पहली बार घटे दाम

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने गुरुवार 14 मार्च को पेट्रोल-डीजल के भाव में कटौती की है जिससे अब पेट्रोल और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वही रेट कम होने के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.201 प्रति लीटर जबकि कोलकाता में 103.94 प्रति लीटर और चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल का रेट अब 92.5 रुपए, कोलकाता में 90.76 रुपए और चेन्नई में 92.34 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मई 2022 के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है।

रांची में यह है पेट्रोल-डीजल की कीमत

कीमत में कमी के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये और डीजल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गुरवार की मध्य रात्रि के बाद नई कीमतों को लागू कर दिया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कीमतों में कटौती करने का फैसला किया था। इस फैसले में कहा गया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश भर में कीमतों में रिवीजन के बारे मे मंत्रालय को सूचित कर दिया है।

राजस्थान के लोगों को मिला दोहरा फायदा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया,पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। वही राजस्थान जैसे राज्यों को तो डबल सौगात मिल गई है।

वहां पर राज्य सरकार ने क्योंकि पहले से ही पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी वैट घटा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र ने भी अपने स्तर से कटौती कर दी है। ऐसे में वहां पर पेट्रोल-डीजल के दामों में और ज्यादा कटौती देखने को मिली है। चुनावी मौसम में मोदी सरकार लगातार ऐसे ऐलान कर रही है जिससे उसे सीधे तौर पर फायदा हो सकता है। कुछ दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया था इसी तरह डीए बढ़ाने की भी घोषणा की गई।

Related Articles