चक्रधरपुर : भाकपा माओवादी नक्सली द्वारा मंगलवार को कॉमरेड जया की मौत पर बुलाए गए झारखंड बंद का असर पश्चिमी सिंहभूम जिले में सामान्य रूप से रहा। हालांकि, सोमवार की आधी रात को नक्सलियों द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए मनोहरपुर में जगह जगह बैनर व पोस्टर लगाए गए थे।
नक्सलियों ने यहां मीनाबाजार में पोस्टर और बैनर लगाया। जबकि मनोहरपुर से ओडिशा जाने वाली मुख्य सड़क के रबंगदा गांव के समीप नक्सलियों ने यातायात बाधित करने की उद्देश्य से सड़क पर पेड़ काट कर गिरा दिया। हालांकि मंगलवार को इसकी जानकारी मनोहरपुर पुलिस को हुआ तो सड़क से पुलिस ने पेड़ को किनारे कर दिया। वहीं बैनर व पोस्टर भी जब्त कर लिया गया। नक्सली बंद के कारण चाईबासा से रांची का बस बंद था, जबकि चक्रधरपुर से चाईबासा चल रहा था।
इन स्थानों में दिखा बंद का असर
बंद का असर नक्सल प्रभावित बंदगांव,सोनुआ, गोइलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर चिड़िया आदि क्षेत्र में देखने को मिला। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।