भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट और मंडला (Balaghat-Mandla) जिले की सीमा पर बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ (Encounter) हुई। हॉकफोर्स (Hawk Force) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है।
कान्हा के जंगलों में चल रही मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ कान्हा के किसली क्षेत्र (Kanha Kisli Region) के माछादादर के जंगल में हो रही है, जो मंडला जिले के अंतर्गत आता है। यहां कान्हा भोरमदेव कमेटी (Kanha-Bhoramdeo Committee) से जुड़े नक्सली सक्रिय हैं।
नेटवर्क बाधित, स्पष्ट जानकारी का इंतजार
एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि घने जंगल में गोलीबारी जारी है। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
छत्तीसगढ़ में भी महिला नक्सली ढेर
इससे दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा (Bijapur-Dantewada) की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद वहां से इंसास राइफल, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई थीं।
बस्तर रेंज में अब तक 119 नक्सली ढेर
बस्तर रेंज में साल 2025 में अब तक 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी रहेगा।
Read also – Sarhul Festival : सरहुल पर्व पर दो दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
,