Home »  चाईबासा में नक्सली जयराम हेस्सा सहयोगी के साथ गिरफ्तार

 चाईबासा में नक्सली जयराम हेस्सा सहयोगी के साथ गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रासे गायब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पश्चिमी सिंहभूम : नक्सल प्रभावित टोंटो थाना पुलिस ने नक्सली जराटोल मुंडासाई निवासी जयराम हेस्सा और उसके सहयोगी नाबालिग को सोमवार को हिरासत में लिया है। बाद में पुलिस ने जयराम हेस्सा के घर से जिलेटिन, तार, डेटोनेटर आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को जेल और सहयोगी नाबालिग को रिमांड होम चाईबासा भेज दिया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत जराटोला मुंडासाई निवासी जयराम हेस्सा पूर्व में नक्सली मामले में 17 साल तक जेल में रह चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर नक्सली गतिविधि में शामिल हो गया।

टोंटो पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित जयराम अपने एक सहयोगी के साथ पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए जंगल और पहाड़ में बम लगाने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इसमें थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, उपेंद्र कुमार, रवि नारायण झा, सुशांत मुर्मू अप पुलिस के जवान शामिल थे।

पुलिस ने कंजरा स्थित जयराम हेस्सा घर पहुंची, जहां पुलिस ने घर के एक कमरे के तलाशी करने पर पुलिस को पहले से पांच पीस जिलेटीन, पांच मीटर लंबा हरा पीला रंग का तार, आठ मीटर लंबा प्लास्टिक पाइप जिसके एक सिरे में लाल रंग का फ्यूज एवं दूसरे सिरे में डेटोनेटर लगा हुआ, एवं एक काले रंग का प्लास्टिक का अंदर कार्बन से लिपटे हुए एक बंडल जिससे तीन मीटर लंबा सफेद रंग का पतला तार से डेटोनेटर लगा हुआ 35 पीस बरामद हुआ। इस संबंध में 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएल ए एक्ट अंतर्गत प्राथमिक दर्ज कर आरोपित जयराम हेस्सा जेल और सहयोगी नाबालिग को रिमांड होम चाईबासा भेज दिया है।

Related Articles