Home » नक्सलियों ने जंगल में लगाया था प्रेशर आईईडी, जोरदार विस्फोट से ग्रामीण की हो गई मौत

नक्सलियों ने जंगल में लगाया था प्रेशर आईईडी, जोरदार विस्फोट से ग्रामीण की हो गई मौत

नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। जमीन में दबे बम पर पैर पड़ते ही जोर की आवाज के साथ बम विस्फोट कर गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में आईईडी लगाया था, लेकिन इसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण को मौत हो गई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित जराईकेला थाना क्षेत्र के नावाडीह के मकरंडा टोला गांव निवासी सुनील सुरीन गुरुवार को अपने साथियों के साथ समठा और बालिबा जाने वाला रास्ते के हरादिरी जंगल में सियाली पत्ता तोड़ने और मवेशियों को चराने गया था।


इस दौरान वह अपने साथियों के साथ देर शाम नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। जमीन में दबे बम पर पैर पड़ते ही जोर की आवाज के साथ बम विस्फोट कर गया। हालांकि उसके साथियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन आईडी विस्फोट से सुनील सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसके साथियों ने घायल अवस्था में अस्पताल की जगह उसे घर ले गए। इस कारण समय पर उसका इलाज नहीं हो पाया। इस कारण उसकी मौत हो गई‌।


आईईडी विस्फोट की जानकारी उसके साथियों ने गांव में जानकारी दी, जिसके बाद अन्य ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। शुक्रवार को घर वाले उसका शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा।

नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या करना कायरना हरकत : एसपी

घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक पुरुष की मौत होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट कर ग्रामीणों की हत्या करना नक्सलियों की कायराना हरकत है। इस पूरे घटनाक्रम में जिला पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है। झारखंड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेगा।

Related Articles