Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर अजीत पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी ने भी 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में 95 प्रतिशत टिकटें मौजूदा नेताओं को ही दी गई है। इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि सूची में दो मुख्य नेताओं का नाम शामिल नहीं है- नवाब मलिक और सना मलिक।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार स्वयं बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे। इन सबके अलावा एनसीपी ने येवला से छगन भुजबल, आंबेगांव से दिलीप वलसे पाटिल, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे को टिकट दिया है। साथ ही अमरावती से सुलभा खोडके, नवापूर भरत से गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर और मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।
वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक है, तो शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (पवार) के पास 43 विधायक है। अब तक महायुति की ओर से सीट बंटवारे को लेकर कोई सटीक फॉर्मूला नहीं दिया गया है। 2019 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने सबसे अधिक 105 सीटें जीती थी। ऐसे में इस बार भी महायुति पूरी तन्मयता से चुनावी मैदान में है।
खबर है कि महायुति में बीजेपी 152-155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70-80 पर उम्मीदवार उतार सकती है। गौरतलब है कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बाबत सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। राज्य में गठबंधन पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहा था, जो अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और सीटों पर सहमति बनती नजर आ रही है। इससे पहले बीजेपी ने भी 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिस पर बगावत की खबरें आ रही है।