स्पोर्ट्स डेस्क : Neeraj Chopra Win Silver Medal : पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन गए। वहीं मुकाबले में नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र मान्य थ्रो रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे। उन्होंने तोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। पहले नंबर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम रहा।
Neeraj Chopra Win Silver Medal : पहला थ्रो हो गया था फाउल
हर इवेंट में अच्छी शुरुआत करने वाले नीरज को इस बार थोड़ा झटका लगा। उनका पहला ही थ्रो फाउल हो गया, क्योंकि जेवलिन फेंकने के बाद अपने फॉलो-थ्रू में जब वो गिरे तो उनका दायां पैर लाइन से थोड़ा बाहर आ गया। हालांकि उनका ये थ्रो 86 मीटर से ज्यादा था, लेकिन माना नहीं गया। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी पहला थ्रो फाउल था, लेकिन अगले थ्रो में अरशद ने 92.97 मीटर के साथ ही गोल्ड मेडल तय कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया। नीरज ने भी फिर अगले थ्रो में वापसी की और 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई।
इसी तरह अरशद नदीम ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट का गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले पाकिस्तानी एथलीट बन गए। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए 32 साल बाद ओलंपिक मेडल जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान को 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में मेंस हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। इसके साथ ही ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए इंडिविजुअल मेडल जीतने वाले सिर्फ तीसरे एथलीट ही बने।
Neeraj Chopra Win Silver Medal : नीरज बने दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय
इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय एथलीट बन गए। तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में नीरज ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में कोई भी मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए थे।
वहीं उस फाइनल में नीरज ने जूलियन वेबर, याकब वादलेच और योहानस वेट्टर को पीछे छोड़ा था, जो उनसे पहले से ही इस इवेंट में जीत के दावेदार माने जा रहे थे। इसके बाद नीरज ने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर जीता था। फिर डाइमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे और इसके बाद उन्होंने 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।
Read Also-Paris Olympics 2024 : आज गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे नीरज चोपड़ा