Home » NEET 2025 Jamshedpur : जमशेदपुर में 4 मई को होगी NEET 2025 परीक्षा, डीसी-एसएसपी ने की मीटिंग

NEET 2025 Jamshedpur : जमशेदपुर में 4 मई को होगी NEET 2025 परीक्षा, डीसी-एसएसपी ने की मीटिंग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 के सफल, पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने की। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित परीक्षा से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 5 शैक्षणिक संस्थानों के 8 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 3810 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी, जबकि केंद्रों में प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त ने कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच की जाए। परीक्षार्थियों का पहचान पत्र सत्यापित करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र के चारों ओर धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेडिकल सुविधा और आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

डीसी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व और परीक्षा के दिन केंद्र के आस-पास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों को संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए केंद्रों पर हेल्प डेस्क और सूचना बोर्ड लगाए जाएं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिला और सभी परीक्षा केंद्रों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और फोटो लेकर ही केंद्र में प्रवेश पाएंगे। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, आभूषण या अतिरिक्त सामग्री की अनुमति नहीं होगी। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को होटल और अन्य ठहराव स्थलों की निगरानी के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसीएमओ जोगेश्वर प्रसाद, डीआईओ किशोर प्रसाद, डीईओ मनोज कुमार, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव और पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles