Ranchi (Jharkhand) : नीट पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए गुरुवार सुबह रांची और पटना में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने रांची के बरियातू और पटना के विभिन्न इलाकों में दबिश दी और गहन तलाशी अभियान चलाया।
संजीव मुखिया के रिश्तेदारों पर शिकंजा
सूत्रों ने बताया कि ईडी की यह कार्रवाई नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के रिश्तेदारों से जुड़े ठिकानों पर केंद्रित है। यह छापेमारी नीट पेपर लीक मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की आशंकाओं को लेकर की जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज किए गए मामले के आधार पर ईडी ने धन शोधन का मामला (ईसीआईआर) दर्ज कर यह बड़ी कार्रवाई की है।
5 मई को उजागर हुआ था पेपर लीक का मामला
गौरतलब है कि 5 मई 2024 को आयोजित नीट परीक्षा के तुरंत बाद पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं, जिससे देश भर में हड़कंप मच गया था। इस मामले की शुरुआती जांच पटना की आर्थिक अपराध इकाई ने की थी, लेकिन बाद में इसकी गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को नामजद किया है, जिनमें संजीव मुखिया, सिकंदर यादवेंदु, आयुष राज, रॉकी, अमित आनंद, नीतीश कुमार, बिट्टू और अखिलेश शामिल हैं। ईडी की इस छापेमारी से मामले की जांच और तेज होने की उम्मीद है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने में मदद मिल सकती है।