Home » NEET UG 2024: जमशेदपुर के 6 केंद्राें पर 3500 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा ‎

NEET UG 2024: जमशेदपुर के 6 केंद्राें पर 3500 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा ‎

by Rakesh Pandey
NEET UG 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: NEET UG 2024 इस बार 5 मई को होगी। जमशेदपुर में 3500 स्टूडेंट्स परीक्षा ‎में शामिल होंगे। इसके लिए कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीन घंटा 20 मिनट की‎ परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी‎ (एनटीए) ने गाइडलाइन जारी की है।‎ परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को यदि ब्लड‎प्रेशर, डायबिटीज (शुगर) या अन्य कोई‎ बीमारी है तो वह अपने साथ दवाई ले ‎जा सकता है, लेकिन उसे साथ में ‎डॉक्टर की पर्ची साथ रखना होगी। दवाई लेने के लिए पानी ‎पारदर्शी बोतल में ले जा सकेंगे।इस बार नीट यूजी ‎अंग्रेजी सहित असमिया, बंगाली, ‎गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी,‎ उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में ‎हो रही है।

(NEET UG 2024) यहां बनाया गया परीक्षा केंद्र:

:: एआईडब्ल्यूसी स्कूल ऑफ एक्सिलेंस

:: बाल्डविन फाॅर्म एरिया हाईस्कूल

:: डीएवी स्कूल बिष्टुपुर

:: जमशेदपुर पब्लिक स्कूल

:: एसडीएसएम स्कूल फाॅर एक्सिलेंस

:: विद्या भारती चिन्मया विद्यालय

परीक्षा का समय:

रिपाेर्टिंग टाईमिंग सुबह 11 बजे

गेट क्लाेज हाेगा 11.30 बजे

परीक्षा दाेपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक

नीट परीक्षा काे लेकर जारी किए गए आवश्यक निर्देश:

:: सभी स्टूडेंट्स को 5 मई को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

:: मोटे कपड़े, लंबी आस्तीन वाले कपड़े, या लंबी बांह वाली शर्ट पहनना मना है।

:: परीक्षार्थी केवल चप्पल या कम ऊंचाई की सैंडल पहन सकते हैं। जूते पहनकर नीट परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

:: परीक्षा के दौरान, किताबें, पेपर, पेंसिल केस, प्लास्टिक बैग, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, नोटबुक, यूएसबी ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, पेजर, फिटनेस ट्रैकर, गहने, पर्स, बेल्ट, जूलरी, पानी की बोतल, स्नैक्स, आदि ले जाना सख्त मना है।

:: छात्र गले में चेन, कंठी जबकि छात्राएं कान में ईयर रिंग पहनने कर परीक्षा देने न जाएं। क्याेंकि केंद्र के बाहर इसे उतरवा दिया जाएगा।

Related Articles