जमशेदपुर : नीट-यूजी में ऑल इंडिया कोटे के तहत 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इस बार भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से काउंसिलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। तीसरे राउंड के बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन होगा। इस प्रकार कुल मिलाकर चार राउंड होंगे। सभी चरण एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर ही पूरे होंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे। ऐसे में एमसीसी ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे पहले से ही अपने दस्तावेज तैयार रखें, ताकि काउंसिलिंग के वक्त कोई परेशानी न हो।
प्रथम काउंसिलिंग के लिए सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस 18 से 19 जुलाई के मध्य तथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चलेगा। 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा। 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को एक अगस्त से छह अगस्त के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके पश्चात 7 एवं 8 अगस्त को एमसीसी जॉनिंग कैंडिडेट्स का डाटा वेरिफाई करेगा। इसके बाद सेकेंड राउंड की प्रक्रिया 12 से 18 अगस्त तक होगा। तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन तीन से 10 सितंबर तक होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड 22 से 26 सितंबर तक होगा।
राज्यों की 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटे के तहत एडमिशन
नीट काउंसलिंग के माध्यम से, एमसीसी राज्यों की 15% आईक्यू सीटों, बीएचयू की 100% एमबीबीएस, बीडीएस सीटों, एम्स संस्थानों, जिपमर (पुडुचेरी/कराईकल) और अन्य सहभागी संस्थानों की 100% एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगा। छात्रों को नीट यूजी 2025 रैंक, नीट-यूजी कटऑफ 2025, सीटों की उपलब्धता और उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
ये महत्वपूर्ण कागजात रखने होंगे तैयार
नीट-यूजी काउंसिलिंग के समय जिन महत्वपूर्ण कागजात की आवश्यकता होगी, वो नीट -यूजी स्कोरकार्ड, परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस यापासपोर्ट), पासपोर्ट साइज की आठ फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), स्टूडेंट्स को सभी दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ऑरिजनल कॉपी ही अपलोड करना है। फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसिलिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।