सेंट्रल डेस्क : Nepal Helicopter crash : नेपाल की राजधानी के उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नुवाकोट जिले के सरकारी प्रशासक कृष्ण प्रसाद हुमागई ने बताया कि मलबे से चार पुरुषों और एक महिला के शव निकाले गए। साथ ही अधिकारी ने ये भी बताया कि पुलिस और सेना के बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं। अभियान में सहायता के लिए दो बचाव हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं। दुर्घटना स्थल सूर्यचौर क्षेत्र में है, जो काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में है और जंगल से ढके पहाड़ पर है।
हेलीकॉप्टर ने दोपहर 1.54 बजे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और स्याप्रुबेशी शहर की ओर जा रहा था। वहीं नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक बयान के अनुसार, नेपाल स्थित एयर डायनेस्टी के स्वामित्व वाले यूरोकॉप्टर एएस350 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही टावर से संपर्क खो दिया था। अधिकारियों ने साथ ही ये भी बताया कि चारों यात्री चीनी नागरिक हैं और पायलट नेपाली है। यह दुर्घटना काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने के ठीक बाद एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 18 लोग मारे गए थे। इस हादसे में एक मात्र पायलट जीवित बचा था।
दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू हो गया। वहीं काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में सूर्यचौर क्षेत्र में स्थित घटनास्थल पर प्रभु हेलीकॉप्टर 9एन-एएनएल भेजा गया। वहीं नुवाकोट में जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक शांतिराज कोइराला ने कहा कि बचाव दल ने दो पुरुषों, एक महिला और कैप्टन मल्ला के शव बरामद कर लिए हैं। पांचवें पीड़ित की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
Nepal Helicopter crash : शौर्य एयरलाइंस दुर्घटना की चल रही जांच
शौर्य एयरलाइंस की उड़ान में सह-पायलट सहित सभी लोग नेपाली थे, सिवाय एक यात्री के, जो यमन का नागरिक था। नेपाल के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर पोखरा में रखरखाव कार्य के लिए जा रहे बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 विमान की दुर्घटना की सरकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार अधिकांश यात्री या तो मैकेनिक थे या एयरलाइन के कर्मचारी। पायलट की आंखों में चोट लगी है और वह अस्पताल से घर लौट आया है।
Read Also-Saranda Naxalites Blast : नक्सलियों ने सारंडा में किया ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का एक जवान घायल