पश्चिम चंपारण। शनिवार को जिला पदाधिकारी ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा। बगहा के पारसनगर और शास्त्रीनगर तटबंध पहुंच वस्तुस्थिति से हुए अवगत हुए और अधिकारियों को चौबिसों घंटे स्थिति पर नजर रखने की बात कही। मौके पर स्थानीय प्रशासन सहित कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं स्थानीय नागरिकों से जलस्तर, संभावित बाढ़, कटाव सहित नावों के परिचालन को लेकर भी जिलाधिकारी ने फीडबैक लिया। बढ़ते जलस्तर से नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया।
नेपाल में अत्यधिक बारिश से गंडक नदी में बाढ़ की स्थिति
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि नेपाल में अत्यधिक बारिश होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। गंडक बराज से आज लगभग दो लाख 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है, जो निरंतर कम होते जा रहे है। नेपाल सहित जिले में भारी बारिश के मद्देनजर जलस्तर में वृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सभी संबंधित अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट पर हैं।
नेपाल ने भारी मात्रा में छोड़ा पानी बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति
आपदा की स्थिति में जानमाल की क्षति नहीं हो अथवा कम हो, इसके लिए सभी को तत्परतापूर्वक कार्य करने का निर्देश जारी किया गया है। सभी अधिकारी एवं अभियंता सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसमें तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है।
तटबंधों की पेट्रोलिंग का निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता लगातार तटबंधों की पेट्रोलिंग करायेंगे। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक सामग्री का स्टॉक रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से सुरक्षात्मक कार्य कराया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि जलस्तर में बढ़ोतरी एवं कमी हो सकती है, इस पर नजर बनाकर रखें तथा ऐहतियातन सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कटाव होने की स्थिति में तुरंत फ्लड फाइटिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करायें। कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी संबंधित कार्यपालक अभियंता कराये जा रहे फ्लड फाइटिंग कार्य सहित तटबंधों का लगातार निरीक्षण करेंगे।
READ ALSO : मेडागास्कर में ‘इंडियन ओशन आइलैंउ गेम्स’ के उद्घाटन समारोह के दौरान मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत