Home » नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई : कंपनी की मौजूदा कदम से क्या आया बदलाव कैसा रहा प्रदर्शन

नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई : कंपनी की मौजूदा कदम से क्या आया बदलाव कैसा रहा प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
Netflix password sharing, Netflix News, Ban on password Sharing, Netflix India Entertainment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली : OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में आज (20 जुलाई) से पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी है। अब नेटफ्लिक्स यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे। यूजर्स अभी भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ OTT प्लेटफॉर्म का पासवर्ड शेयर कर सकते हैं।

कंपनी भेज रही ईमेल
कंपनी ने बताया कि उसने आज से ऐसे मौजूदा यूजर्स को मेल भेजना शुरू किया है, जो पहले से दूसरों के साथ पासवर्ड शेयर कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने मई महीने में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रिया, सिंगापुर, मैक्सिको सहित 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी थी।

अकाउंट शेयरिंग से नहीं बढ़ रहे थे यूजर
इससे पहले नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्ट चेंगई लॉन्ग ने कहा था कि उनके मेंबर्स नेटफ्लिक्स की फिल्म और टीवी शो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इतना ज्यादा कि वे उन्हें ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन, दोस्तों के बीच अकाउंट शेयरिंग के चलते ज्यादा मेंबर्स नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं। इससे यूजर्स नहीं बढ़ते और कंपनी को घाटा होता है।

नेटफ्लिक्स पर हमेशा कुछ न कुछ अच्छा मिलेगा

नेटफ्लिक्स ने कहा, हमारे यूजर्स के पास इंटरटेनमेंट के कई ऑप्शन हैं, इसलिए हम लगातार नई मूवी और स्पेशल टीवी शोज में इनवेस्ट कर रहे हैं। चाहे आपकी पसंद, मूड, लैंग्वेज कुछ भी हो और आप किसी के साथ भी देख रहे हों, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ अच्छा मिलेगा।

कितनी रुपये का है प्लान ?

भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है। ये मोबाइल प्लान है। यानी आप सिर्फ मोबाइल फोन पर ही नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकेंगे। वहीं दूसरा प्लान 649 रुपये का है, जो मंथली प्रीमियम प्लान है। इसमें यूजर्स को Ultra HD कंटेंट मिलेगा, जिसे आप चार डिवाइसेस पर एक्सेस कर सकते हैं।

Related Articles