पॉलिटिकल डेस्क: बिहार शिक्षा विभाग ने 2024 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार हॉलीडे कैलेंडर में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार बिहार सरकार ने रक्षाबंधन की छुट्टी खत्म कर दी गई है। तीज और जिउतिया की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस साल ईद और बकरीद के मौके पर तीन-तीन दिन की छुट्टी रहेगी। पिछले साल 2023 में अवकाशों की संख्या 30 थी, इस साल अवकाशों की संख्या 22 है। पिछले साल वार्षिक कैलेडर के मुताबिक, पिछली बार भी 60 छुट्टियां थीं। इस बार अवकाश निरस्त करने के बाद भी उतनी ही छुट्टियां हैं।
उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश
बिहार सरकार ने उर्दू स्कूलों में जुमा के दिन यानी शुक्रवार को अब साप्ताहिक अवकाश का दिन घोषित कर दिया है। बिहार में जिस इलाके में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां अब शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होगा। बिहार संभवतः देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां मुसलमानों के लिए जुमे को सरकारी साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। इस फैसले में साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि ये आदेश सिर्फ उर्दू स्कूलों या मकतबों के लिए ही नहीं है, बल्कि कोई भी सरकारी स्कूल मुस्लिम बाहुल्य इलाके में होगा, वहां अब रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। लेकिन, उसमें ये भी साफ किया गया है कि इसके लिए उस जिले के डीएम की अनुमति लेनी होगी। यानी डीएम ने रजामंदी दे दी तो किसी भी स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश घोषित किया जा सकता है।
2 अक्टूबर की छुट्टी भी रद्द
बता दें कि कुछ समय पहले ये तय हुआ था कि जितनी भी जयंती है, उस दिन विद्यालय खुले रहेंगे। लंच के पहले पढ़ाई और बाद में जंयती मनाई जाएगी, ताकि महापुरुष के विचार, व्यक्तित्व आदि बच्चे जान सकें। कुछ महीने पहले भी कुछ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां रद्द की गई थीं, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया था। इसके बाद रद्द छुट्टियां वापस ले ली गई थीं। जानकारी दे दें कि सामान्य स्कूलों में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, बसंत पंचमी की छुटियां रहेंगी, जबकि उर्दू स्कूलों की अवकाश तालिका में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, बसंत पचमी की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं।
सरकारी स्कूलों की छुट्टी लिस्ट 2024
यही नहीं शिक्षा विभाग ने 2024 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी की लिस्ट भी निकाली है, जिसमें शिक्षा विभाग ने 2024 में ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी है। ईद और बकरीद पर पहले दो दिनों की छुट्टी होती थी। 2024 में दोनों पर्वों पर स्कूल तीन-तीन दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा मुहर्रम पर दो दिन, शब-ए-बारात, चेहल्लुम, हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर एक-एक दिन की छुट्टी होगी। सरकार ने जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, राखी, तीज, जीतिया जैसे कई पर्वों पर छुट्टी खत्म कर दी है।
भाजपा नेता बोले-बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर देना चाहिए
इस फैसले ने भाजपा को नाराज कर दिया है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल कहते हैं कि हम लोग पहले ही कहते आए हैं कि नीतीश सरकार बिहार में गजवा ए हिन्द का कानून लाना चाहती है और इस फैसले से साफ हो गया है कि हमारा आरोप और शक सही है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश जी को बिहार को इस्लामिक स्टेट भी घोषित कर ही देना चाहिए। सरकार के इस फैसले ने हड़कंप मचा दिया है।
भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
नया कैलेंडर जारी होने के बाद भाजपा भड़क गई और नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। अश्विनी चौबे ने एक्स हेंडल पर लिखा, “तुष्टिकरण के सरदार-बिहार के कुर्सी कुमार”, एक बार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं, वहीं हिंदू त्योहारों में छुट्टियां खत्म की जा रही हैं। लानत है वोटबैंक के लिए सनातन से घृणा करने वाली सरकार को। नीतीश सरकार के इस फरमान को भारतीय जनता पार्टी ने ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार‘ बताया है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे हिन्दुओं को जातियों में बांटने और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की राजनीति बताया है।
स्कूलों में आरटीई का पालन हो
कैलेंडर वर्ष 2024 में सभी प्रकार के सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी की जा रही है। अवकाश तालिका को जारी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत तय बाध्यता का पालन हो और प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन का अध्यापन हो। साथ ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी घोषित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी छुट्टियां उन पर भी लागू होंगी। कैलेंडर में हिन्दुओं के मात्र 4 त्योहार शामिल किए गए हैं, जिनके लिए कुल 9 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है।
READ ALSO : बीएड के रिक्त सीटाें पर नामांकन के लिए 30 नवंबर से शुरू हाेगी पांचवें राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया