- क्रिकेट मैच से लौटते वक्त हुआ हादसा, स्कूटी को कार ने मारी टक्कर
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर शनिवार शाम करीब 7:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन युवाओं की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया। हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
वीडियो कॉल बना हादसे की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों युवक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक क्रिकेट मैच खेलने के बाद स्कूटी से पालम कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर नवजीवन अस्पताल के सामने स्कूटी पर पीछे बैठे युवक को वीडियो कॉल आया। कॉल का जवाब देने के लिए उसने स्कूटी सड़क किनारे रोक दी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद कार ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक, मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी पर पीछे बैठे युवक (‘ए’) का संतुलन बिगड़ गया और वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो साथी (‘बी’ और ‘सी’) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयपुर गोल्डन अस्पताल, रोहिणी सेक्टर-3 में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी से मिले अहम सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कार के नंबर और चालक की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों युवक 21 से 23 वर्ष की आयु के हैं और सभी पालम कॉलोनी के निवासी हैं।
दोस्तों के क्रिकेट मैच की खुशी में मातम
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में खेला गया क्रिकेट मैच इन युवाओं के लिए एक यादगार दिन बन सकता था, लेकिन एक वीडियो कॉल और एक लापरवाह ड्राइवर की वजह से एक परिवार उजड़ गया और दो युवा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।