Home » नई करिज्मा XMR 210 लांच, पहले से काफी बदल गई है बाइक

नई करिज्मा XMR 210 लांच, पहले से काफी बदल गई है बाइक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत की अग्रणी बाइक निर्माता कंपनी ने नई करिज्मा XMR 210 लांच कर दी है। इस बाइक की कीमत 1,72,900 रुपये है। इसके लांचिंग के मौके पर बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। ऋतिक रोशन इसके ब्रांड एंबेसेडर हैं।

इस बाइक में हैं कई खास फीचर्स

हीरो करिज्मा XMR 210 में कई खास फीचर्स हैं। जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन। वहीं, बाइक तीन कलर ऑप्शन-आइकोनिक यलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगी। हीरो करिज्मा एक्सएमआर का भारतीय बाजार में यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, और बजाज पल्सर आरएस 200 जैसी बाइक से टक्कर होगी।

READ ALSO : Uber के भारत में 10 साल पूरे, ड्राइवरों ने इस प्लेटफॉर्म पर कमाए 50,000 करोड़ से भी ज्यादा

नई हीरो करिज्मा को छह गियरबॉक्स से जोड़ा गया है

हीरो करिज्मा XMR 210 में नया 210सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 9250आरपीएम पर 25.1 बीएचपी और 7250 आरपीएम पर 20.4 न्यूटन मीटर टार्क देता है। इसे छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच है। इस बाइक को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। वहीं, सस्पेंसन की बात करें, तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक है।

Related Articles