रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वाराप्राथमिक शिक्षकों को प्रमोशन देने लिए नियमावली (New Promotion Rules) का ड्राफ्ट जारी किया गया है। इसका शिक्षकों ने विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की है। कहा है कि नियमावली में बहुत खामियां है, जिसमें सुधार करने की जरूरत है। प्राथमिक शिक्षकों ने डिमांड के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के बैनर तले वर्चुअल मोड में बैठक हुई, जिसमें उपरोक्त निर्णय लिए गए हैं।
संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर साहू, महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने कहा कि 28 जनवरी को नियमावली (New Promotion Rules) के ड्राफ्ट कीप्रति को आग के हवाले कर विरोध जताया जाएगा। संघ ने कहा है कि आंदोलन को सफल बनाने के लिएसभी जिला के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए कहा गया है। विदित हाे कि जाे शिक्षक विराेध कर रहे हैं वे सभी 2015-16 में नियुक्त हुए हैं।
इनका कहना है कि नियमावली(New Promotion Rules) के तहत इनके लिए ग्रेड 4 में 10 साल की सेवा के बाद ग्रेड 7 में प्राेन्नति की बात कही गयी है। जबकि पुराने शिक्षकाें के लिए यह 5 साल ही है। उनका कहना है कि दाेनाें शिक्षकाें के लिए समान नियम हाेने चाहिए।
New Promotion Rules : इस तरह चलेगा आंदाेलन
18 जनवरी को सभी जिला कमेटी अपने-अपने प्रखंड और जिले के शिक्षकों से नियमावली (New Promotion Rules) के विरोध में मंतव्य और तार्किक सुझाव देने का निर्णय लिया।
20 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में ऑनलाइन या ऑफलाइन बैठक कर शिक्षक द्वारा आंदोलन की रूप रेखा का ज्ञापन उपायुक्त और डीएसई को सौंपने का निर्णय लिया गया।
22 जनवरी को विधायक या मंत्री से मिलकर प्राथमिक शिक्षक डिमांड की ओर ध्यान आकृष्ट कराएंगे।
24 जनवरी को ट्विटर पर दोपहर 12 से दिन के तीन बजे तक अभियान चलाएंगे।
अगर इसके बाद भी नियमावली (New Promotion Rules) में संशोधन या निरस्त नहीं किया गया तो 28 जनवरी को ड्राफ्ट की प्रति जलाकर विरोध करेंगे।
17 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
READ ALSO : IBPS 2024 : आईबीपीएस परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी