Home » नई प्रमोशन नियमावली का शिक्षकाें ने किया विराेध, की चरणबद्ध आंदोलन की घाेषणा‎

नई प्रमोशन नियमावली का शिक्षकाें ने किया विराेध, की चरणबद्ध आंदोलन की घाेषणा‎

by The Photon News Desk
New Promotion Rules
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची‎: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा‎प्राथमिक शिक्षकों को प्रमोशन देने ‎लिए नियमावली (New Promotion Rules) का ड्राफ्ट जारी किया‎ गया है। इसका शिक्षकों ने विरोध‎ करते हुए वापस लेने की मांग की है।‎ कहा है कि नियमावली में बहुत‎ खामियां है, जिसमें सुधार करने की‎ जरूरत है। प्राथमिक शिक्षकों ने ‎डिमांड के समर्थन में चरणबद्ध ‎आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। झारखंड प्रगतिशील ‎शिक्षक संघ के बैनर तले वर्चुअल ‎मोड में बैठक हुई, जिसमें उपरोक्त‎ निर्णय लिए गए हैं।

संघ के अध्यक्ष‎ आनंद किशोर साहू, महासचिव ‎बलजीत कुमार सिंह ने कहा कि 28 ‎जनवरी को नियमावली (New Promotion Rules) के ड्राफ्ट की‎प्रति को आग के हवाले कर विरोध ‎जताया जाएगा। संघ ने कहा है कि ‎आंदोलन को सफल बनाने के लिए‎सभी जिला के जिला अध्यक्ष और‎ जिला प्रभारियों को समन्वय स्थापित ‎कर कार्य करने के लिए कहा गया है।‎ विदित हाे कि जाे शिक्षक विराेध कर रहे हैं वे सभी 2015-16 में नियुक्त हुए हैं।

इनका कहना है कि नियमावली(New Promotion Rules) के तहत इनके लिए ग्रेड 4 में 10 साल की सेवा के बाद ग्रेड 7 में प्राेन्नति की बात कही गयी है। जबकि पुराने शिक्षकाें के लिए यह 5 साल ही है। उनका कहना है कि दाेनाें शिक्षकाें के लिए समान नियम हाेने चाहिए।

New Promotion Rules : इस तरह चलेगा आंदाेलन

18 जनवरी को सभी जिला कमेटी‎ अपने-अपने प्रखंड और जिले के शिक्षकों ‎से नियमावली (New Promotion Rules) के विरोध में मंतव्य और ‎तार्किक सुझाव देने का निर्णय लिया।‎

20 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में‎ ऑनलाइन या ऑफलाइन बैठक कर ‎शिक्षक द्वारा आंदोलन की रूप रेखा का‎ ज्ञापन उपायुक्त और डीएसई को सौंपने का ‎निर्णय लिया गया।‎

22 जनवरी को विधायक या मंत्री से‎ मिलकर प्राथमिक शिक्षक डिमांड की ओर ‎ध्यान आकृष्ट कराएंगे।‎

24 जनवरी को ट्वि‍टर पर दोपहर 12 से‎ दिन के तीन बजे तक अभियान चलाएंगे।‎

अगर इसके बाद भी नियमावली (New Promotion Rules) में‎ संशोधन या निरस्त नहीं किया गया तो 28‎ जनवरी को ड्राफ्ट की प्रति जलाकर विरोध‎ करेंगे।‎

17 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का ‎घेराव किया जाएगा, सहित कई बिंदुओं पर‎ चर्चा की गई।‎

READ ALSO : IBPS 2024 : आईबीपीएस परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी

Related Articles