Home » Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान मीडिया में चली सुपरस्‍टार के संन्यास की खबर, क्रिकेटर बोला अफवाह फैला रहा चैनल

Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान मीडिया में चली सुपरस्‍टार के संन्यास की खबर, क्रिकेटर बोला अफवाह फैला रहा चैनल

पाकिस्‍तानी चैनल समां टीवी की एक वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें यह दावा किया गया कि फखर जमान, जिन्‍हें हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगी थी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे।

by Anurag Ranjan
Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान मीडिया में चली सुपरस्‍टार के संन्यास की खबर, क्रिकेटर बोला अफवाह फैला रहा चैनल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्‍तान की मीडिया में हाल ही में एक सनसनीखेज खबर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्‍तान के क्रिकेट सुपरस्‍टार फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्‍यास लेने वाले हैं। इस खबर के बाद फखर जमान ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को न केवल खारिज किया, बल्‍कि उन्‍होंने अपनी वापसी के बारे में भी सफाई दी।

चैनल ने चलाई थी रिपोर्ट

पाकिस्‍तानी चैनल समां टीवी की एक वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें यह दावा किया गया कि फखर जमान, जिन्‍हें हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगी थी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 34 साल के फखर जमान इस टूर्नामेंट के बाद सक्रिय क्रिकेट से दूर हो जाएंगे और उन्‍होंने संन्‍यास का मन बना लिया है।

पीसीबी ने वीडियो जारी कर किया खंडन

लेकिन यह खबरें उड़ते ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें फखर जमान ने इन सब अफवाहों का खंडन किया। फखर जमान ने यह स्पष्ट किया कि उन्‍होंने संन्‍यास लेने का कोई विचार नहीं किया है और वह पूरी तरह से अपनी चोट से उबरकर जल्‍दी ही क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
वीडियो में फखर जमान ने कहा, “मैं अपनी चोट का इलाज करा रहा हूं और मुझे उम्‍मीद है कि एक महीने के भीतर मैं क्रिकेट में वापसी करूंगा। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मैच के बाद भावनाओं के कारण थोड़ा रो दिया था, लेकिन मेरी वापसी पर पूरी तरह से तय है और संन्‍यास का कोई इरादा नहीं है।”

मीडिया के दावों को किया खारिज

फखर जमान ने आगे कहा, “मैंने कई बार देखा कि मेरे संन्‍यास लेने की खबरें फैल रही हैं, मेरे दोस्‍तों ने मुझे इस बारे में पूछा भी। मीडिया का काम है अफवाहें फैलाना, लेकिन मुझे वापसी करनी है, न कि संन्‍यास लेना।” और इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को जीत दिलाने की होगी।

खुद को बताया बेहतर गेंदबाज

फखर जमान ने अपनी वीडियो में एक दिलचस्‍प खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, “मैं खुद को बल्‍लेबाज से बेहतर गेंदबाज मानता हूं। मैंने शादाब खान से कहा था कि मुझे गेंदबाजी करना पसंद है और उन्‍होंने भरोसा दिलाया था कि जब वह कप्‍तान होंगे, तो मुझे वनडे में 5 ओवर और टी20 में 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस दौरान वह मौका नहीं मिला, क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द हो गया।”

बताया पसंदीदा फॉर्मेट और बैटिंग पोजीशन

फखर जमान ने यह भी खुलासा किया कि उन्‍हें वनडे क्रिकेट सबसे ज्‍यादा पसंद है। उन्‍होंने कहा, “मैं टी20 और वनडे दोनों खेलता हूं, लेकिन मुझे वनडे में खेलने का ज्यादा आनंद आता है। हालांकि, मैं टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहता हूं, लेकिन कोच मुझे वनडे के लिए बेहतर मानते हैं।”

इसके अलावा, फखर जमान ने बताया कि वह वापसी करने के बाद टीम की जरूरत के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी पसंदीदा पोजीशन ओपनिंग है। उन्‍होंने कहा, “मेरे लिए ओपनिंग सबसे पसंदीदा स्‍पॉट है, जहां मैं खुद को बेहतर तरीके से एक्‍सप्रेस कर पाता हूं।

Read Also: ISL Tournament: जमशेदपुर एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स – हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार

Related Articles