मुजफ्फरपुर/वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में बुधवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई खास तौर पर उस एके-47 राइफल से जुड़ी है, जो मई महीने में बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से बरामद की थी। NIA की टीम ने इस मामले की जांच को लेकर मुजफ्फरपुर और वैशाली के 6 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
NIA की रेड: मुजफ्फरपुर और वैशाली के महत्वपूर्ण स्थानों पर
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी क्षेत्र के मलकौली गांव में NIA की टीम ने मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के घर पर छापा मारा। इसके अलावा, मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान के घर और बरियारपुर थाना क्षेत्र में भी जांच की गई। ये छापेमारी उस एके-47 के मामले से जुड़ी हुई है, जो पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से बरामद की गई थी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, NIA की टीम ने मुखिया नंदकुमार राय के घर सुबह जल्दी पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान, पश्चिमी-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसी ज्ञानी और फकुली थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। छापेमारी अभी भी चल रही है, और अधिकारियों ने इस मामले में और कोई जानकारी साझा करने से इंकार किया है।
वैशाली में तीन जगहों पर रेड
वैशाली जिले के हाजीपुर में NIA की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। सबसे पहले हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के घर पर रेड मारी गई। एनआईए की टीम कई गाड़ियों में आई थी और इसके साथ ही नगर थाना पुलिस की दो गाड़ियां भी मौजूद थीं। इसके अलावा, हाजीपुर के बागमाली में सत्यम कुमार के घर पर भी छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, महुआ में भी एक जगह पर NIA टीम ने छापा मारा, हालांकि उस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पांच घंटे तक चली गहन छानबीन
एनआईए की छापेमारी पांच घंटे तक चली। इन पांच घंटों के दौरान, टीम ने घर के हर कोने की गहन छानबीन की और कागजात समेत अन्य चीजों की जांच की। संदीप कुमार और सत्यम कुमार के घरों को सील कर दिया गया था, और कोई भी व्यक्ति आने-जाने नहीं दिया गया। एनआईए की टीम ने इस बारे में कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई उस एके-47 राइफल की बरामदगी से संबंधित है, जिसे कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किए गए सत्यम कुमार के पास से बरामद किया गया था।
एके-47 और संभावित कनेक्शन
एनआईए की यह छापेमारी उस एके-47 राइफल से जुड़ी हुई है, जो वैशाली के बागमाली क्षेत्र से संबंधित थी। बताया जा रहा है कि यह एके-47 नागालैंड से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इस बारे में NIA और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर इलाके की सघन जांच की।