Home » एनआईआरएफ रैंकिंग जारी, एक्सएलआरआई इस साल 9वें नंबर पर एनआईटी जमशेदपुर टॉप 100 की सूची से बाहर

एनआईआरएफ रैंकिंग जारी, एक्सएलआरआई इस साल 9वें नंबर पर एनआईटी जमशेदपुर टॉप 100 की सूची से बाहर

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनअआईआरएफ) 2023 की सूची जारी कर दी है। पिछले साल की तरह इस बार भी आईआईटी मद्रास देश का बेस्ट शैक्षणिक संस्थान रहा। वहीं आईआईएससी बेंगलुरू काे दूसरा और आईआईटी नई दिल्ली काे तीसरा बेस्ट संस्थान घाेषित किया गया। मैनेजमेंट कैटेगरी में एक्सएलआरआई जमशेदपुर की रैकिंग एक स्थान गिरकर 9वां रही है पिछले वर्ष यह 8वें स्थान पर था। सबसे खराब स्थित एनआईटी जमशेदपुर की है जाे टाॅप 100 की सूची से बाहर हाे गया है। वह इस रैकिंग में 130वें स्थान पर है जबकि पिछले वर्ष यह 90 रैंक पर था। यह इस संस्था के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले तीन सालाें की यह संस्था की सबसे खरबा रैकिंग है।

Related Articles