Home » Bihar Politics :  नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पिता पूरी तरह स्वस्थ, आराम से चला सकते हैं सरकार’

Bihar Politics :  नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पिता पूरी तरह स्वस्थ, आराम से चला सकते हैं सरकार’

निशांत कुमार ने एनडीए सरकार के समर्थन में अपील करते हुए कहा, बिहार की जनता से निवेदन है कि एनडीए को बहुमत दें और पिता जी को फिर से नेतृत्व सौंपें।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों पर अब उनके बेटे निशांत कुमार ने सीधा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा बार-बार दिए जा रहे बयानों के बीच निशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और आगे भी आराम से पांच साल तक सरकार चला सकते हैं।

CM नीतीश कुमार स्वास्थ्य पर निशांत कुमार का बयान

एक सामाजिक समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णतः स्वस्थ हैं और बिहार की जनता का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पिता जी एकदम ठीक हैं। विपक्ष जो कह रहा है, वो गलत है। जनता सब देख रही है और जनता ही फैसला करेगी। जो बहुमत 2010 में मिला था, इस बार उससे ज्यादा मिलेगा।

क्या निशांत कुमार राजनीति में आएंगे?

राजनीति में एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत कुमार ने सीधे जवाब नहीं दिया, लेकिन एनडीए सरकार के समर्थन में अपील करते हुए कहा, बिहार की जनता से निवेदन है कि एनडीए को बहुमत दें और पिता जी को फिर से नेतृत्व सौंपें। जब अमित शाह अंकल बिहार आए थे, उन्होंने भी साफ किया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। सम्राट चौधरी जी भी कह चुके हैं कि हम लोग पिछले 15 वर्षों से साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।

तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में अब निशांत कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि पिता जी सौ प्रतिशत स्वस्थ हैं। बिहार की जनता देख रही है कि किसका नेतृत्व कैसा है। आने वाले चुनाव में जनता ही निर्णायक भूमिका निभाएगी।

आगामी चुनाव में NDA के लिए अपील

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है। निशांत कुमार ने एनडीए को दोबारा बहुमत देने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं और जनता इसका मूल्यांकन खुद करेगी।

Read Also- Air India पर व्हीलचेयर सेवा में लापरवाही का आरोप, कॉमेडियन Vir Das ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

Related Articles