Home » NIT Jamshedpur Registrar: NIT जमशेदपुर के रजिस्ट्रार के खिलाफ विभागी जांच शुरू, बिना सतर्कता मंजूरी के नियुक्ति का आराेप

NIT Jamshedpur Registrar: NIT जमशेदपुर के रजिस्ट्रार के खिलाफ विभागी जांच शुरू, बिना सतर्कता मंजूरी के नियुक्ति का आराेप

by Rakesh Pandey
NIT Jamshedpur Registrar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर/NIT Jamshedpur Registrar: एनआईटी, जमशेदपुर के रजिस्ट्रार डॉ निशिथ कुमार राय के विरुद्ध जांच शुरु कर दी गई है। बोर्ड के सदस्य एवं आईआईटी, पटना के निदेशक प्रो टी एन सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड मीटिंग में हुए निर्णय के आलोक में प्रो टीएन सिंह तथा शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव एनएस बिष्ट के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय टीम सोमवार को संस्थान पहुंच गई है। आरोप है कि डॉ राय की नियुक्ति सतर्कता मंजूरी प्राप्त किए बिना की गई थी।

उनके उपर रजिस्ट्रार के रुप में नियुक्ति के दौरान अपनी बर्खास्तगी से संबंधित तथ्यों को छिपाने तथा अवैध तरीके से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का आरोप भी लगया गया था। और नियुक्ति के पहले और बाद में सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को नजरअंदाज भी कर दिया गया। नियुक्ति के समय (2020) से हीं डॉ0 राय की नियुक्ति को अवैध बताकर जांच की मांग कीा रही थी। संस्थान के तत्कालीन सतर्कता अधिकारी प्रो एचएल यादव ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन संस्थान के बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया था।

NIT Jamshedpur Registrar: ललित नारायण विश्वविद्यालय, दरभंगा के रजिस्ट्रार पद से बर्खास्त हुए थे डॉ राय

डॉ निशिथ कुमार राय ने जब एनआईटी, जमशेदपुर के रजिस्ट्रार के पद के लिए आवेदन किया था, उस समय वे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (बिहार) में रजिस्ट्रार के रुप में कार्यरत थे। जहां से उन्हें 24 सितंबर-2020 को रजिस्ट्रार पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आधारिक आदेश ज्ञापन संख्या-बीएसयू (रजिस्ट्रार) 2712017ःपॉर्टः1)-21721 सीएस(1) 24 सितंबर 2020 के द्वारा जारी किया गया था। उसके बाद 21 अक्टूबर-2020 को उन्होंने यहां रजिस्ट्रार का पद संभाला था।

NIT Jamshedpur Registrar: काेर्ट से नहीं मिली थी राहत

डॉ राय ने अपनी बर्खास्तगी को माननीय पटना उच्च न्यायालय में केस संख्या सीडब्ल्यूजे-178/2021 के माध्यम से चुनौती दी थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी अपील को खारिज करते हुए बर्खास्तगी आदेश को सही ठहराया था।

 

Read also:- Boy Shot dead: बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में ईस्ट प्लांट बस्ती के युवक की गोली मारकर हत्या

Related Articles