Home » NITISH KUMAR : विधानमंडल में सदस्यों के मोबाइल देखने पर भड़के नीतीश, RJD विधायक को सदन में ही लताड़ा

NITISH KUMAR : विधानमंडल में सदस्यों के मोबाइल देखने पर भड़के नीतीश, RJD विधायक को सदन में ही लताड़ा

सीएम नीतीश कुमार ने स्पीकर नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि जो सदस्य मोबाइल लेकर आएं उन्हें तुरंत सदन से बाहर निकाल दिया जाए।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब सदन में एक सदस्य द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था। प्रश्नकाल के दौरान जब राजद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सदन में मोबाइल लेकर सवाल पूछा, तो मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी आपत्ति जताई और इसे लेकर सख्त रुख अपनाया। नीतीश कुमार ने कहा कि यह पहले से ही प्रतिबंधित है, और किसी को भी सदन में मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

बोले नीतीश-मोबाइल वालों को बाहर निकाला जाए

सीएम नीतीश कुमार ने स्पीकर नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि जो सदस्य मोबाइल लेकर आएं, उन्हें तुरंत सदन से बाहर निकाल दिया जाए। उन्होंने कहा, “पहले हम देखते थे कि लोग मोबाइल लेकर आते थे और गड़बड़ी करने की कोशिश करते थे। 2019 में मैंने इसे महसूस किया और यह मान लिया कि कुछ गड़बड़ हो सकती है, इसलिए इसे छोड़ दिया। अब अगर कोई मोबाइल लेकर आता है तो यह हमें स्वीकार्य नहीं है।

पहले से ही सदन में है मोबाइल पर प्रतिबंध

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सदन में मोबाइल का उपयोग करना पहले से प्रतिबंधित किया गया था, इसके बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। सदन में इस तरह के गड़बड़ करने वालों को मैं साफ कहता हूं कि वे अपनी बात मोबाइल देखकर नहीं बोलें। अगर यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी। सीएम का यह बयान विधानसभा में माहौल को थोड़ा तंग कर दिया। उनका गुस्सा साफ तौर पर यह दर्शाता है कि वह विधानसभा की कार्यवाही में अनुशासन को बनाए रखने के पक्षधर हैं।

‘मोबाइल लेकर आने पर बाहर निकालिए’:

असल में आरजेडी के सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे। मुख्यमंत्री उस समय सदन में मौजूद थे और तुरंत भड़क गए। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा कि जांच करवाएं। किसी के पास मोबाइल रहता है तो उसे बाहर निकालिए। ई कौची मोबाइल लेकर बोल रहे हैं।

कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने किया प्रदर्शन

इसके पहले, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्य विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। खासकर राजद के विधायकों ने पोर्टिको में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांग पीडीएस दुकानदारों का मानदेय बढ़ाकर 25,000 रुपये करने की थी। राजद के विधायक इस मामले में राज्य सरकार पर दबाव बना रहे थे और उनका कहना था कि पीडीएस दुकानदारों की मेहनत को उचित मानदेय मिलना चाहिए।

बजट सत्र का 13वां दिन

आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का 13वां दिन था, और इस दिन पांच विभागों का बजट पेश किया गया। इनमें स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन और एक अन्य विभाग शामिल थे। इस बजट सत्र में सरकार द्वारा कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, और विपक्षी दल इसे लेकर सख्त सवाल उठा रहे हैं।

Read Also- MUMBAI ATTACKS : 26/11 हमले के आरोपी को क्यों सता रहा मृत्यु का डर, प्रत्यर्पण रोकने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से की अपील

Related Articles