नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक और तगड़ा झटका लगा है। पहले अर्शदीप सिंह और अब युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया गया है कि रविवार को जिम सेशन के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई।
टीम इंडिया को तैयारी में लगा झटका
नितीश की चोट ने टीम की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत पहले ही 1-2 से पीछे है और ऐसे में हर खिलाड़ी की फिटनेस बेहद अहम है। अर्शदीप और आकाश दीप की चोट से टीम पहले से परेशान है। अब नितीश के बाहर होने से चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
IND vs ENG Test Series : कंबोज को मिला मौका
नितीश के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड बुलाया है। वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे और बैकअप बॉलर की भूमिका निभाएंगे।
IND vs ENG Test Series : रेड्डी का प्रदर्शन रहा मिला-जुला
- नितीश को हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था।
- एजबेस्टन में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन वहां उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।
- लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने एक ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट कर सबको चौंका दिया, लेकिन
बल्लेबाजी में उनकी धीमी पारी की खूब आलोचना हुई।
मैनचेस्टर टेस्ट में क्या होगा टीम का हाल?
23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत के पास सीमित विकल्प बचे हैं। टीम को इस मुकाबले में सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। चोटिल खिलाड़ियों की जगह जो नए खिलाड़ी आए हैं, उनकी भूमिका बेहद अहम होगी।
Read Also- LA 2028 Olympics Cricket : जारी हुआ क्रिकेट का शेड्यूल, 20 और 29 जुलाई को होंगे गोल्ड मेडल मैच