Home » JHARKHAND NEWS: हर अस्पताल होगा सुरक्षित, मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: डॉ इरफान अंसारी

JHARKHAND NEWS: हर अस्पताल होगा सुरक्षित, मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: डॉ इरफान अंसारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: जमशेदपुर में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सख्त और अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब राज्य के किसी भी अस्पताल में यदि सुरक्षा कारणों से किसी मरीज की जान जाती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सदर अस्पताल, रिम्स और मेडिकल कॉलेज तीन दिनों के भीतर भवनों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपें। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कौन-से भवन मरम्मत योग्य हैं, कौन-से जर्जर हैं और कौन-से ध्वस्त किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलते ही मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक बजट तत्काल जारी किया जाएगा।

कोताही बर्दाश्त नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी की जान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, यह उनकी प्राथमिकता है। डॉ. इरफान अंसारी अगले सप्ताह पीड़ित परिवारों से मिलने भी जाएंगे और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैं खुद एक डॉक्टर हूं और अपनी आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकता। अब स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जमशेदपुर में राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं और पूरी मेडिकल टीम मौके पर तैनात है। उन्होंने सभी से इस व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग की अपील की।

Related Articles