Home » Jharkhand Koderma Covid-19 : बड़े शहरों से कोडरमा आ रहे हजारों लोग, रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना जांच

Jharkhand Koderma Covid-19 : बड़े शहरों से कोडरमा आ रहे हजारों लोग, रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना जांच

रेलवे स्टेशन पर यात्री बिना मास्क या चेहरे को ढके सफर कर रहे हैं। इस लापरवाही के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

by Rakesh Pandey
kodarma-covid19- news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: मुंबई, दिल्ली, चेन्नई जैसे महानगरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। कोरोना संक्रमण की पुनः बढ़ती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता जरूरी हो गई है।

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यातायात और कोरोना खतरा

कोडरमा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों लोग मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहरों से आते-जाते हैं। बिहार बॉर्डर के नजदीक होने के कारण बिहार के नवादा और बिहार शरीफ जैसे इलाकों के भी यात्री यहां पहुंचते हैं। गर्मी की छुट्टियों और शादियों के कारण यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कोरोना जांच और सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं है। मुंबई और दिल्ली जैसे कोविड हॉटस्पॉट शहरों से आने वाले यात्रियों के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

यात्री नहीं ले रहे कोरोना सुरक्षा की गंभीरता

स्टेशन पर यात्री बिना मास्क या चेहरे को ढके सफर कर रहे हैं। इस लापरवाही के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन विभाग से अभी तक कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही अधिसूचना आएगी, स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी जाएगी।”- विकास कुमार, स्टेशन मास्टर

Read Also- Jharkhand Road Accident : गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में फिर हुई एक की मौत, एक महीने में गई आठ की जान

Related Articles