जमशेदपुर/ भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, हमारी सरकार हिलने-डुलनेवाली नहीं : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी समन से सियासी माहौल गरमा गया है। उधर हेमंत सोरेन ने बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने का दांव चलते हुए मंगलवार को जमशेदपुर में ऐलान कर दिया कि भाजपा चाहें जितनी कोशिश कर ले, उनकी सरकार हिलने डुलनेवाली नहीं है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अपनी पार्टी झारखंड़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रहे व झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले शहीद निर्मल महतो के 36 वें शहादत दिवस पर कदमा उलियान स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, हमारी सरकार हिलने-डुलनेवाली नहीं : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री के भाषण में मिशन 2024 की झलक साफ नजर आयी। उसी साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य में विधानसभा चुनाव भी होना है। लिहाजा हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी दल पर कई गंभीर आरोप लगाये। यह भी जता दिया कि भाजपा के नेतृत्व वाले अपने विरोधियों के हमलों व चालों से वे जरा भी विचलित होने वाले नहीं हैं।उन्हें जैसे को तैसा के अंदाज में मुंहतोड़ जवाब देंगे। राज्य के समस्त लोगों खासकर गरीबों की भलाई के लिए शुरू किये विकास कार्यो को और गति प्रदान करते रहेंगे।
हेमंत ने कहा कि वर्ष 2019 में हम जब से सत्ता में आए हैं, तब से हर दिन भाजपा वाले सरकार को गिराने में लगे हुए हैं लेकिन हमारी सरकारी हिलने-डुलने वाली नहीं है। हाल ही गठित इंडिया गठबंधन की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समान विचार वाले दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन की नींव रखी है। राज्य में इसका बेहतर परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि जब से यह इंडिया गठबंधन बना है, तब से भाजपा वालों का दर्द और बढ़ गया है। भाजपा वालों को समझ में नहीं आ रहा कि वे लोग क्या करें क्योंकि हमारी सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की तमाम चालें नाकाम हो चुकी हैं और आगे भी इसी तरह नाकाम होती रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में झामुमो के सरकार बनने के तीन माह बाद ही मार्च 2020 में कोविड महामारी आ गयी। दो सालों तक घर में बैठना पड़ा,लेकिन तब भी सरकार ने दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी के लिए गए गरीब लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने का काम किया। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। कोरोना से उबरने के बाद सरकार विकास को गति देने में काम में जुटी है, इसे और तेज किया जाएगा।
हजारोंं बहाली और निकलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में जो बीस सालों में नहीं हुआ व तीन सालों में हो रहा है, अभी 25-30 हजार बहाली निकली है जल्द हजारों बहाली और निकलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बेरोजगारों को रोजगार देने की सोच नही थी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की बहाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बीजीपी वाले चोरी करवाते थे, नौकरी में घुसाते थे, लेकिन राज्य की बहाली प्रतियोगी परीक्षाओं में चोरी नहीं चलेगी। चोरी करने वाला चाहा कोई हो, उसे जेल भेजेंगे। ऐसा कानून बनाया है।
राज्य में बेहतर परिणाम होंगे हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार राज्यवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार हर वह काम कर रही है, जो राज्य की जनता के मान- सम्मान और हक- अधिकार से जुड़ा है। हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी प्रतिबद्धता है,अब आम लोगों के घर के दरवाजे पर पहुंच रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के 20 वर्षों तक यहां के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं, मजदूरों और युवाओं की उम्मीदें टूटने लगी थीं। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है, सभी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। आज सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रही है।
निर्मल दा की जगह कोई नहीं ले सकता
हेमंत सोरेने ने कहा कि राज्य में कुछ ऐसी चीजें हैं जो यहां के इतिहास में पत्थर की लकीर बन चुकी हैं। उन्हीं में से एक है शहीद निर्मल महतो की शहादत। आज का दिन एक ऐसा दिन है जब हमने एक ऐसे व्यक्तित्व को खोया था, जिनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए यहां के आदिवासियों- मूलवासियों ने लंबा संघर्ष और आंदोलन किया।
कइयों कुर्बानियां दी,लेकिन अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में उनके बलिदान को राज्य में जो सम्मान और जगह मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल सकी। हमारी सरकार अपने वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुसार झारखंड का नवनिर्माण कर रही है। उन्होंने कह कि झामुमो सरकार ने राज्य में शहीदों को सम्मान देने काम किया।
सीएम समेत कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन डेढ़ घंटे लेट मंगलवार ढ़ाई बजे के बाद उलियान समाधि स्थल पहुंचे। निर्मल महतो को पुष्प अर्पित व हाथ जोडक़र श्रद्धांजलि दी। यहां श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री के अलावा परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, महिला बाल विकास कल्याण मंत्री जोबा मांझी, पूर्व सांसद सुमन महतो, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन,जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती,ईंचागढ़ विधायक सबिता महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, काबलू महतो, सीएम के आप्त सचिव पिंटू कुमार, पवन कुमार, फणि महतो,अजय रजक,लालटू महतो आदि शामिल थे।
निजी कंपनियों में 75 फीसदी आदिवासी मूलवासियों को नौकरी: चंपई सोरेन
निर्मल महतो शहादत दिवस समारोह में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में निजी कंपनियों में 75 फीसदी आदिवासी मूलवासियों को नौकरी मिलेगी। हेमंत सरकार ने आदिवासियों, मूलवासियों को उनका हक कानून बनाकर देने का काम किया। राज्य के कई शहीद हुए, भाजपा वालों को कुछ पता नहीं। भाजपा वाले झामुमो सरकार को गिरने के लिए रोज कोशिश कर रहे हैं।जनता सब देख रही है।
धनबाद में निर्मल महतो के नाम से मेडिकल कॉलेज : बन्ना
निर्मल महतो शहादत दिवस समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार शहीदों को सम्मान देने का का लगातार काम कर रही है। धनबाद में शहीद निर्मल महतो के नाम से मेडिकल कॉलेज, बोकारो में 500 बेड का अस्पताल का तोहफा दिया है। उन्होंने भी कहा कि सरकार को गिराने का बार-बार कोशिश हो रही है, लेकिन सरकार गिरने वाली नहीं है। झारखंड वर्षों संघर्ष के बाद मिला है।
विरोधी लोग सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं : जोबा मांझी
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग मंत्री जोबा मांझी ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि विरोधी लोग सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं। लेकिन उनसे मनसूबे सफल नहीं होंगे। राज्य में गरीब, मजदूरों, महिलाओं का लगातार धरातल पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनायेंगे।
सीएम ने यह भी कहा :
:: मणिपुर की घटना को पूरा देश देख रहा है, जबकि राज्य व केंद्र सरकार चुप रही। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा।
:: लोकसभा चुनाव आने वाला है, भाजपा वाले द्वेष का जहर फैलाने का काम करेंगे, ऐसे लोग व पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है।
:: देश मजबूत होगा तभी राज्य मजबूत होगा कहने वाले को यह बताना चाहता हूं, गांव व पंचायत मजबूत होगा, तब राज्य मजबूत होगा।
:: झारखंड के लिए कई लोग शहीद हुए, लेकिन पूर्व की सरकार ने शहीद व उनके परिवारों के लिए कुछ नहीं किया, इस कारण वर्तमान सरकार को अब भी पेंशन समेत अन्य काम करना पड़ रहा हैं।
:: निर्मल महतो के शहादत दिवस पर संकल्प लेने का दिवस है, प्रेरणा दिवस है। ताकि शहीदों के सपनों को पूरा किया जा सके। गरीब व शोषितों को उसका हक मिल सके।
:: झारखंडियों के मार्गदर्शक थे शहीद निर्मल दा, अदभूत थी उनके निर्णय लेने की क्षमता ,झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में शहीद निर्मल दा के योगदान और बलिदान को कभी भूल नहीं सकते।
:: हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी प्रतिबद्धता, हम अपने वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का बना रहे हैं झारखंड
READ ALSO : LAND SCAM : ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया