Home » UP Crime News : ‘मेरी पत्नी है पाकिस्तान की जासूस’: नोएडा के कारोबारी का सनसनीखेज दावा, सरकार को भेजा जांच के लिए पत्र

UP Crime News : ‘मेरी पत्नी है पाकिस्तान की जासूस’: नोएडा के कारोबारी का सनसनीखेज दावा, सरकार को भेजा जांच के लिए पत्र

Jharkhand News : कारोबारी ने दावा किया है कि उनकी पत्नी कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और उसके विदेशी संपर्क संदिग्ध हैं। उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बताया है।

by Rakesh Pandey
india pakistan spy case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नोएडा (उत्तर प्रदेश): नोएडा के सेक्टर-105 स्थित जज कॉलोनी में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर पाकिस्तानी जासूस होने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

कई बार जा चुकी है पाकिस्तान

कारोबारी ने दावा किया है कि उनकी पत्नी कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और उसके विदेशी संपर्क संदिग्ध हैं। उन्होंने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए पासपोर्ट और वीजा रिकॉर्ड की जांच की मांग की है।

UP Crime News : मैट्रीमोनियल शादी से शुरू हुआ विवाद

लोकेश राठी के अनुसार, उनकी शादी दिसंबर 2019 में एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए मथुरा की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद, 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी होली के लिए मायके जाने के बाद लापता हो गई।
उन्होंने दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राठी का कहना है कि जब उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आईं।

पाकिस्तानी युवक से विवाह कर लेने का दावा

कारोबारी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चीन गई थी। वहां उसने 2008 में एक पाकिस्तानी नागरिक अतीक से शादी की। इस विवाह से एक बेटा भी हुआ, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है। लोकेश राठी के अनुसार, महिला का चीन और पाकिस्तान के बीच नियमित आना-जाना था।

UP Crime News : पाकिस्तान यात्राओं का विस्तृत विवरण

कारोबारी के दावे के मुताबिक, महिला ने मई 2012 में पाकिस्तान में तीन महीने 17 दिन बिताए। फिर भारत आकर एक सप्ताह रुकी और पांच दिन बाद फिर पाकिस्तान चली गई। उसकी विदेश यात्राओं को संदेहास्पद और संपर्कों की जांच को जरूरी बताया।

पुलिस को धमकी भरे कॉल्स की भी शिकायत

राठी ने कहा कि जब उन्होंने पत्नी के पाकिस्तान कनेक्शन की पड़ताल शुरू की, तो उन्हें और उनके परिवार को अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकियाँ मिलने लगीं। इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पत्नी का पलटवार, घरेलू हिंसा और दहेज का मामला दर्ज

इस पूरे मामले में महिला ने भी दिल्ली के द्वारका थाने में लोकेश राठी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। दहेज उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। लोकेश राठी ने इस चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। घरेलू हिंसा केस की सुनवाई के दौरान राठी ने महिला पर कोर्ट में पेश न होने का आरोप लगाया है।

खुफिया एजेंसी से जांच कराने की मांग

लोकेश राठी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच किसी खुफिया एजेंसी से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी का मामला केवल वैवाहिक विवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधा जुड़ा मामला बन चुका है।

Read Also- Bombay High Court : ‘I Love U कहना यौन उत्पीड़न नहीं’ : बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला, 10 साल बाद आरोपी बरी

Related Articles