Home » नोएडा-दिल्ली के स्कूलों को फिर मिला Bomb threat, बम और डॉग स्क्वाड पहुंचा मौके पर

नोएडा-दिल्ली के स्कूलों को फिर मिला Bomb threat, बम और डॉग स्क्वाड पहुंचा मौके पर

स्कूलों ने माता-पिता से बच्चों को घर पर रखने की अपील की। जो बच्चे पहले ही बसों में सवार हो चुके थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। शुक्रवार को नोएडा और दिल्ली के दो स्कूलों के साथ-साथ सेंट स्टीफन कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। खबर मिलते ही बम और डॉग स्क्वॉयड घटनास्थल पर पहुंचे। स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रक्रिया के तहत, इन परिसरों को खाली करवा दिया गया और बंद कर दिया गया। पुलिस द्वारा पूरी जांच की जा रही है।

स्कूल की ओर से परिजनों को भेजे गए संदेश

स्कूलों ने तुरंत छात्रों के माता-पिता को संदेश भेजकर बताया कि कैंपस की सुरक्षा को लेकर खतरा है। स्कूल की ओर से परिजनों को भेजे गए संदेश में कहा गया कि “हम आज स्कूल बंद कर रहे हैं ताकि पूरी तरह से जांच की जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता भेजा गया

स्कूलों ने माता-पिता से बच्चों को घर पर रखने की अपील की। जो बच्चे पहले ही बसों में सवार हो चुके थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया। यह धमकी अंशलीन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार Phase 1 और शिव नादर स्कूल, नोएडा को मिली। दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी बम की धमकी मिली और बम निरोधक दस्ता वहां भेजा जा चुका है।

पुलिस ने अपने बयान में बताया….

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि “आज सुबह 07:42 बजे सेंट स्टीफन कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। हमारी बम निरोधक टीम घटनास्थल पर है।

एक दिन पहले भी दी थी धमकी

इस घटना के एक दिन पहले ही नोएडा के चार स्कूलों को बम की झूठी धमकी भेजने के मामले में 15 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, उसने अपनी लोकेशन और आईपी एड्रेस छुपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) तकनीक का इस्तेमाल किया, ताकि वह स्कूल न जाए। छात्र को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के सामने पेश किया गया।

“नोएडा के चार स्कूलों- स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री और मायूर स्कूल- को बुधवार को रात 12:30 बजे के आसपास बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके बाद, स्कूल प्रशासन ने ईमेल की जांच की और पुलिस को धमकी के बारे में जानकारी दी,” नोएडा के डीसीपी राम बादल सिंह ने बताया।

Related Articles