Home » अब कम कीमत पर बुलेट का लें मजा, जानें रॉयल एनफील्ड क्या दे रही सुविधा

अब कम कीमत पर बुलेट का लें मजा, जानें रॉयल एनफील्ड क्या दे रही सुविधा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

कारोबार डेस्क : Royal Enfield: कई दशकों से बुलेट की सवारी शान की सवारी कही जाती है। हल्की दोपहिया लोगों की पसंद बनने के बाद एक बार फिर बुलेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। कहा भी जाता है कि बुलेट की बात ही कुछ और है। टू-व्हीलर सेगमेंट रॉयल एनफील्ड की बाइक का मार्केट बूम पर है। रॉयल एनफील्ड के हर मॉडल की बाइक ग्राहकों को पसंद आ रही है। रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए कंपनी ने खुशख़बरी लायी है।

इस तरह ले सकेंगे सस्ती दर पर बुलेट

बुलेट दोपहिया का निर्माण करनेवाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने यूज्ड-बाइक बिजनेस में कदम रखा है। रीओन (Reown) नाम से यह प्रोग्राम रॉयल एनफील्ड ने शुरू किया है। इसके तहत पुरानी बाइक्स की खरीद-बिक्री की जाएगी। इसलिए अब रॉयल एनफील्ड ने प्री-ओन्ड यानि यूज्ड बाइक बाइक सेगमेंट शुरू किया है। इसके तहत यह कंपनी अब इस्तेमाल की गई बाइक को ग्राहकों से खरीदेगी और उसे सस्ती दर पर बाइक को बेचेगी। यह सेगमेंट और सुविधा पहले दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में शुरू की जायेगी। इसके तहत ग्राहकों के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट भी कंपनी ने डेवलप किया है।

पुरानी गड़ियों को कंपनी करेगी अपग्रेड

रॉयल एनफील्ड पुरानी गाड़ियों काम देखेगी। इसके तहत प्री-ओन्ड यानि यूज्ड बाइक काम को देखेगी। इसके तहत बाइक को खरीद-बेचने का काम करेगी और अपनी बाइक अपग्रेड करने क्षमता को बढ़ायेगी। रॉयल एनफील्ड से पुरानी गाड़ियों को खरीद सकते है, साथ ही पुरानी गाड़ियों को बेच भी सकते हैं। इसके अलावा किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को ग्राहक अपग्रेड कर सकते है।

इस तरह कर सकेंगे बुलेट की खरीदारी

बुलेट गाड़ी खरीदने के लिए रॉयल एनफील्ड ने एक वेबसाइट तैयार की है। इसके लिए आपको रॉयल एनफील्ड की इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा बाइक का चयन करना होगा। इसमें ग्राहक को अपने लोकेएशन, बाइक के विरएंट, प्राइस रेंज और मॉडल और मैन्युफैक्चरिंग ईयर डालना होगा। सारी जानकारी भरने पर आपके स्थान पर जो बाइक्स उपलब्ध होंगी, वह वेबसाइट पर दिखेंगी। बाइक कितने किलोमीटर चली है। इसके साथ बाइक को पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है या दूसरे मालिक द्वारा बेची जा रही है। इसकी भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। यहां बाइक को आप तुलना भी कर सकते है। इसके साथ पुराने बाइक को चेक करने के लिए टेस्ट राइड भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इन बाइक्स को लेने के लिए फाइनंस की भी सुविधा दी जायेगी। ताकि आसान किस्तों में बाइक ग्राहक खरीद सकें।

सबसे पुरानी मोटरसाइकिल ब्रांड है रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो पूरे विश्व के लिए बाइक का निर्माण करती है। अभी भारत में रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की बिक्री बहुत ही ज्यादा हो रही है। रॉयल एनफील्ड पर लोगों को काफी भरोसा है। रॉयल एनफील्ड कंपनी का शोरूम चेन्नई में है। यह विश्व का सबसे पुराना मोटर साइकिल ब्रांड है।

Related Articles